दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का बड़ा दांव, इन 5 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें कैसा है शेयरों का हाल

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने FY26 की दूसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने पांच कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. 488.42 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो वाली डॉली खन्ना का यह कदम निवेशकों के लिए संकेत है कि वे मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भरोसा बनाए रख रही हैं. जानिए किन शेयरों में उन्होंने निवेश बढ़ाया और इन कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा है.

डॉली खन्ना पोर्टफोलियो Image Credit: money9live.com

Dolly Khanna portfolio: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपकी नजर भी दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर जरूर रहती होगी. डॉली खन्ना ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर 2025) में पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके इन कदमों पर निवेशकों की नजर बनी रहती है, क्योंकि वह अक्सर फंडामेंटल रूप से मजबूत और अंडरवैल्यूड माने जाने वाले मिड-कैप तथा स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं. डॉली खन्ना वर्तमान में कई कंपनियों में हिस्सेदारी रखती हैं और उनका कुल पोर्टफोलियो 488.42 करोड़ रुपये का है. तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कहां-कहां हिस्सेदारी बढ़ाई है.

प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Prakash Industries Limited)

(सोर्स – Trendlyne)

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Limited)

GHCL लिमिटेड (GHCL Limited)

सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Southern Petrochemicals Industries Corporation Limited)

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Mangalore Chemicals & Fertilizers Limited)

यह भी पढ़ें: Infosys Buyback: ₹18000 करोड़ के शेयर वापस खरीद रही कंपनी, जानें रिटेल इन्वेस्टर्स को क्या फायदा?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.