क्या रफ्तार के ट्रैक पर लौट आया BSE का शेयर? महीने भर में 15 फीसदी का उछाल, जानें- आगे कैसी रहेगी चाल

BSE Share Price: पिछले महीने की शुरुआत में बीएसई के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था, क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि सेबी वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी को रद्द या संशोधित कर सकता है. ताजा रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि तत्काल कोई बदलाव की योजना नहीं है.

क्या रफ्तार की राह पर लौट आया ये शेयर? Image Credit: Getty image

BSE Share Price: रेगुलेटरी सुधारों को लेकर हफ्तें की चिंता के बाद बीएसई के शेयर में उछाल आया है. वीकली एक्सपायरी के नियम को लेकर चिंताएं कम होने और ट्रेडर्स के वापस लौटने से शेयर की कीमत में एक महीने में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को बीएसई के शेयर दोपहर 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 2,496.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले महीने की शुरुआत में बीएसई के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था, क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि सेबी वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी को रद्द या संशोधित कर सकता है. इस कदम से डेरिवेटिव्स की बिक्री और एक्सचेंज के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता था.

हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि तत्काल कोई बदलाव की योजना नहीं है. इसलिए ट्रेडर्स स्थिरता पर दांव लगा रहे हैं. इस अनिश्चितता के कम होने से बीएसई के शेयरों में फिर से खरीदारी शुरू हो गई.

टेक्निकल चार्ट पर शेयर

टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर मजबूत दिख रहा है. बीएसई का शेयर 5 डेज से लेकर 200-डेज तक, सभी आठ प्रमुख सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो सभी समय-सीमाओं में तेजी का संकेत देता है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 66.9 पर है, जो गति का संकेत देता है, जबकि एमएसीडी अपनी सिग्नल लाइन से ऊपर बना हुआ है, जो पॉजिटिव रुख की पुष्टि करता है.

बीएसई के शेयर को मिल रहा फायदा

बीएसई जैसे एक्सचेंज शेयरों को भारतीय कैपिटल मार्केट में व्यापक तेजी का फायदा मिला है. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर आशावाद और मजबूत घरेलू मांग के चलते बाजार में निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. व्यापार वार्ता में प्रगति, जिसके तहत भारतीय निर्यात पर अमेरिकी शुल्क लगभग 50 फीसदी से घटकर 15-16% हो सकता है, ने सेंटीमेंट को मजबूत किया है.

बुलिश नजर आ रहा शेयर

सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्‍तवाल ने कहा बीएसई के शेयर पर कहा कि यह शेयर लॉन्ग टर्म में बुलिश नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: मसाले बेचने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड का किया ऐलान; टाटा की इस कंपनी से मुकाबला

कंपनी का फंडामेंटल

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.