Multibagger: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक्स, कीमत 10 रुपये कम; आज लगा अपर सर्किट

Multibagger Penny Stock: बीएसई पर यह पेनी स्टॉक 5 फीसदी तक उछलकर 52 वीक के नए हाई लेवल 7.89 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. शेयर की कीमत एक हफ्ते में 15 फीसदी और एक महीने में 88 फीसदी बढ़ी है. इस स्मॉलकैप पेनी स्टॉक में छह महीनों में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit:

Multibagger Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद, शुक्रवार को दीप डायमंड इंडिया के शेयर की कीमत 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट को छू गई. बीएसई पर यह पेनी स्टॉक 5 फीसदी तक उछलकर 52 वीक के नए हाई लेवल 7.89 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. आज दीप डायमंड इंडिया के शेयर की कीमत में आई तेजी को मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम का समर्थन प्राप्त था. 24 अक्टूबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर डीप डायमंड इंडिया के लगभग 23 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 19 लाख शेयरों का था.

इस बीच, ब्रॉडर भारतीय शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखी गई. बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50, दोनों ही आधा फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

कंपनी ने स्थगित कर दिया प्लान

पिछले सप्ताह, दीप डायमंड इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एआई-आधारित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रस्तावित प्रवेश की योजना को स्थगित कर दिया. दीप डायमंड इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के एआई-आधारित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रस्तावित रणनीतिक प्रवेश को स्थगित करने का निर्णय लिया, जिसमें प्रारंभिक पहचान, निदान और स्वास्थ्य समाधानों के लिए फेशियल स्कैन तकनीक का लाभ उठाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मसाले बेचने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड का किया ऐलान; टाटा की इस कंपनी से मुकाबला

एक हफ्ते में 15 फीसदी का उछाल

दीप डायमंड इंडिया के शेयर की कीमत एक हफ्ते में 15 फीसदी और एक महीने में 88 फीसदी बढ़ी है. इस स्मॉलकैप पेनी स्टॉक में छह महीनों में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसमें 23 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले दो साल में दीप डायमंड के शेयरों में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक ने पांच सा में 507 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

दोपहर 2:00 बजे, दीप डायमंड इंडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर 7.88 रुपये प्रति शेयर के 5 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक-इन थी.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.