टाटा मोटर्स के स्टॉक का बदला नाम! डीमर्जर के बाद कंपनी के शेयरों को मिली नई पहचान
Tata Motors: नाम में बदलाव एक व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) ऑपरेशन को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांट रही है. यह डीमर्जर आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर को प्रभावी हुआ.
Tata Motors: शुक्रवार 24 अक्टूबर से टाटा मोटर्स के शेयर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) के नाम से कारोबार करने लगे हैं. यह हाल ही में हुए डीमर्जर के बाद कंपनी के नाम में बदलाव की प्रक्रिया के औपचारिक रूप से पूरा होने का प्रतीक है. बीएसई ने पहले ही व्यापारिक सदस्यों को सूचित कर दिया था कि यह बदलाव शुक्रवार से प्रभावी होगा, जिससे बोल्ट प्लस सिस्टम पर स्क्रिप आईडी और संक्षिप्त नाम ‘टाटा मोटर्स लिमिटेड’ से ‘TMPV’ हो जाएगा.
रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा
नाम में बदलाव एक व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) ऑपरेशन को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांट रही है. अप्रूव्ड स्कीम के अनुसार, कमर्शियल व्हीकल बिजनेस पैरेंट टाटा मोटर्स के नाम के साथ आगे जारी रहेगा. जबकि पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस – जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन और जगुआर लैंड रोवर (JLR) शामिल हैं – नवगठित टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के तहत ऑपरेट होगा.
1 अक्टूबर से प्रभावी है डीमर्जर
यह डीमर्जर आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर को प्रभावी हुआ, जिसमें 1:1 शेयर का रेश्यो निर्धारित किया गया, जिससे शेयरधारकों को टाटा मोटर्स में उनके प्रत्येक शेयर के बदले कमर्शियल कंपनी में एक शेयर मिलेगा. इस अलॉटमेंट की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर थी.
क्यों हुआ डीमर्जर?
टाटा मोटर्स ने पहली बार मार्च 2024 में अपनी डीमर्जर योजना की घोषणा की थी, जिसमें ऑपरेशनल स्वतंत्रता, तेज निर्णय लेने और बेहतर पूंजी आवंटन जैसे उद्देश्यों का हवाला दिया गया था. पैसेंजर व्हीकल यूनिट में अब घरेलू कारें, इलेक्ट्रिक वाहन और जेएलआर व्यवसाय शामिल होंगे, जिन्हें कंपनी के प्रमुख ग्रोथ इंजन के रूप में पहचाना जाता है.
शेयरों में गिरावट?
रिकॉर्ड डेट के बाद, टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में लगभग 40 फीसदी की गिरावट आई, जो प्राइस में कमी के बजाय टेक्निकल एडजस्टमेंट को दर्शाता है, क्योंकि अब दोनों संस्थाओं का वैल्यूएशन स्वतंत्र रूप से किया जाता है. आने वाले हफ्तों में नियामकीय मंजूरी मिलने तक, कमर्शियल वाहन व्यवसाय के अलग से लिस्ट होने की उम्मीद है.
TMPV का लॉन्च टाटा मोटर्स के लिए एक नए फेज का प्रतीक है, जो आधिकारिक तौर पर अपने लंबे समय से चले आ रहे कमर्शियल वाहन ऑपरेशन को पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट से अलग करता है.