नए टैरिफ बम के बाद बाजार में हल्की गिरावट, निफ्टी 61 अंक गिरा, मेटल, ऑटो रियल्टी शेयरों में बिकवाली

आज, 7 अगस्त को बाजार गिरकर खुला. इसके पीछे की वजह रही ट्रंप टैरिफ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 219 अंकों की गिरावट के साथ 80,222 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 61 अंक गिरकर 24,516 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार गिरा Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ ऐलान का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 219 अंकों की गिरावट के साथ 80,222 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 61 अंक गिरकर 24,516 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 में तेजी और 22 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली. BSE मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा था.

Trent में तेजी

शुरुआती कारोबार में बाजार गिरकर खुला था, वहीं Trent में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 5,433 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसकी वजह है कि Trent ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तिमाही मुनाफे में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है, जो बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आय 20 फीसदी बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये हो गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद भाव (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
हीरो मोटोकॉर्प4,430.004,544.704,422.304,474.904,527.001.16%
सिप्ला1,476.101,499.801,476.101,486.701,497.300.71%
आईटीसी412.00414.20411.65412.00413.500.36%
सन फार्मा1,581.001,605.401,579.101,595.201,600.800.35%
विप्रो239.11240.75239.07239.96240.620.28%
सोर्स-NSE, समय-9:29 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामखुला भाव (₹)उच्चतम भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद भाव (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
अडानी पोर्ट्स1,351.001,357.901,342.101,367.101,345.40-1.59%
टाटा मोटर्स650.00651.70641.00652.85643.15-1.49%
कोटक महिंद्रा बैंक1,981.001,986.001,965.002,002.401,975.30-1.35%
ईटरनल291.55299.70291.00298.85295.70-1.05%
बजाज ऑटो8,070.008,114.507,858.508,178.508,095.00-1.02%
सोर्स-NSE, समय-9:29 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:20 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 282 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 83 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 584 अंकों की जोरदार बढ़त देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.

बुधवार को बाजार का हाल

बुधवार, 6 अगस्त को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 166 अंक लुढ़ककर 80,544 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 75 अंकों की कमजोरी रही और यह 24,574 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही, जबकि 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और BEL के शेयरों ने बढ़त दर्ज की। दूसरी ओर, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक, बजाज फाइनेंस और TCS के शेयरों में 2.5% तक की गिरावट देखने को मिली थी।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.