इस केमिकल कंपनी ने मारा ‘हैट्रिक’! दे रही है 3 गुना बोनस, 10:1 स्टॉक स्प्लिट और कर रही EV कारोबार में एंट्री
A-1 Ltd ने बोनस शेयर, 10:1 स्टॉक स्प्लिट और EV सेक्टर में एंट्री का बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के इन फैसलों को भविष्य की नई विकास रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में सोमवार को कंपनी के शेयरों पर फोकस बना रहेगा.
कैमिकल ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स बिजनेस में सक्रिय A-1 Ltd ने अपने निवेशकों के लिए कई बड़े फैसलों की घोषणा की है. कंपनी ने न सिर्फ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर में कदम रखने की भी घोषणा कर दी है. इन फैसलों को बाजार में कंपनी के भविष्य की नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है.
बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे, यानी हर एक शेयर पर तीन नए बोनस शेयर मिलेंगे.
इसके साथ ही कंपनी ने 10:1 स्टॉक स्प्लिट की सिफारिश भी की है. अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर टूटकर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदल जाएगा. कंपनी का मानना है कि इससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा.
कंपनी बोर्ड ने अधिकृत शेयर कैपिटल को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 46 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी पारित किया है. इस पर अंतिम फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद होगा.
EV सेक्टर में ए-1 की एंट्री
A-1 Ltd ने अपने पारंपरिक केमिकल कारोबार से आगे बढ़कर अब भारत के तेजी से उभरते इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग में प्रवेश की औपचारिक घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यह कदम नए अवसरों को पकड़ने और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
कंपनी की सहायक इकाई A-1 Sureja Industries को EV से जुड़े नए वर्टिकल्स में विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें R&D, बैटरी टेक्नोलॉजी, EV कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और स्मार्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: इस बिजली कंपनी ने कमाया ₹28901 करोड़, अब निवेशकों को बांटेगी इंटरिम डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार को BSE पर A-1 Ltd का शेयर 1,729.35 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के इन नए फैसलों के बाद बाजार में इसके शेयर प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.