52 वीक हाई से 40-50% तक गिर चुके हैं 3 स्मॉल कैप स्टॉक, इन कारणों से बन रहा बाउंस बैक का मौका! रखें नजर

स्मॉलकैप शेयर Raymond Realty, Enviro Infra Engineers और Ksolves India अपने 52-वीक हाई से 40% से ज्यादा गिर गए हैं लेकिन मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन, ऑर्डर बुक और नई तकनीकी साझेदारियों के कारण इन कंपनियों में रिकवरी की संभावनाएं दिख रही हैं. हालांकि, निवेशकों को जोखिम ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए.

स्मॉलकैप शेयर Image Credit: canva

हाल के दिनों में स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को आकर्षित किया है, क्योंकि इन्होंने कम समय में अच्छे रिटर्न दिए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपने कमजोर प्रदर्शन से उबरकर दोबारा तेजी पकड़ने की क्षमता रखते हैं. कई स्मॉलकैप शेयर अपनी 52-वीक हाई से 40-50% तक गिर चुके हैं और बावजूद इसके ये कंपनियां आक्रामक विस्तार योजनाओं और मजबूत ऑर्डर बुक के कारण संभावित रिकवरी की स्थिति में दिखाई दे रही हैं. हम आपको ऐसे ही 3 स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं.

Raymond Realty

  • स्टॉक परफॉर्मेंस: 52-वीक हाई ₹1055.2 और करंट प्राइस
    ₹543
  • रीजन फॉर कमबैक: मैनेजमेंट ने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में दूसरे हाफ में स्ट्रॉन्ग प्रोजेक्ट लॉन्चेस की प्लानिंग बताई. ठाणे में 125 एकड़ लैंड बैंक, Q3-Q4 में 7 प्रोजेक्ट्स लॉन्च, JDA फोकस्ड अप्रोच.

फाइनेंशियल हाइलाइट्स

ParticularsQ2 FY26
(₹)
Q2 FY25 (₹)
Sales₹696 करोड़₹226 करोड़
Operating Profit ₹92 करोड़₹15 करोड़
OPM (%)13%7%
Profit After Tax ₹60 करोड़ ₹5 करोड़

Enviro Infra Engineers

  • स्टॉक परफॉर्मेंस: 52-वीक हाई ₹392 और करंट प्राइस 
    ₹226
  • रीजन फॉर कमबैक: हाई-पोटेंशियल स्टेट्स में प्रेजेंस बढ़ाना, EPC और O&M पोर्टफोलियो एक्सपैंड, डिजिटल और ग्रीन टेक्नोलॉजीज में इन्वेस्टमेंट. ऑर्डर बुक ₹28,121 मिलियन. HAM प्रोजेक्ट्स पर बिडिंग, वेस्ट टू एनर्जी (सोलर, CBG प्लांट्स). प्रोजेक्ट साइज बढ़ाना (STP 50-200 MLD)

फाइनेंशियल हाइलाइट्स

ParticularsQ2 FY26 ( ₹)Q2 FY25 ( ₹)
Sales ₹227 करोड़ ₹213 करोड़
Gross Profit ₹61 करोड़₹55 करोड़
Gross Profit Margin (%)27%26.1%
Profit After Tax ₹49 करोड़₹36 करोड़

Ksolves India

  • स्टॉक परफॉर्मेंस: 52-वीक हाई ₹537 और करंट प्राइस ₹310
  • रीजन फॉर कमबैक: Q2 FY26 में मेजर विन्स/टाई-अप्स. साउथ अमेरिका बैंक के साथ सेल्सफोर्स सॉल्यूशंस, US टेलीकॉम के साथ बिग डेटा कोलैबोरेशन. SMEs के साथ पार्टनरशिप, न्यू प्रोडक्ट Data Flow Manager (DFM) लॉन्च. AI, ML, Salesforce स्पेशलाइजेशन.

फाइनेंशियल हाइलाइट्स

ParticularsQ2 FY26 Q2 FY25
Sales ₹39.7 करोड़ ₹34.8 करोड़
Operating Profit₹12.1 करोड़₹13.2 करोड़
Operating Profit Margin 30.4%38%
Profit After Tax₹8.4 करोड़₹9.2 करोड़

इसे भी पढ़ें: धमाकेदार मुनाफा छाप रही हैं ये 3 EMS कंपनियां, ROCE और ROE भी है 40% से ज्यादा, नजर में रख सकते हैं शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.