धमाकेदार मुनाफा छाप रही हैं ये 3 EMS कंपनियां, ROCE और ROE भी है 40% से ज्यादा, नजर में रख सकते हैं शेयर

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनियां Schneider Electric Infrastructure, RRP Semiconductor और Shilchar Technologies 40% से अधिक का ROCE व ROE दे रही हैं. इन कंपनियों ने FY25 में रेवेन्यू और प्रॉफिट में तेज ग्रोथ, मजबूत कैपिटल एफिशिएंसी दिखाई है. इन शेयरों में निवेशकों के लिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का अवसर बन सकता है.

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर Image Credit: canva

भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (EMS) में स्मॉल कैप इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मेकर्स निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. Schneider Electric Infrastructure, RRP Semiconductor और Shilchar Technologies जैसी कंपनियां 40% से अधिक रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) दर्ज कर रही हैं. यह प्रदर्शन कंपनियों की बेहतर कैपिटल एफिशिएंसी, मजबूत प्रॉफिटिबिलिटी और लंबी अवधि की ग्रोथ पोटेंशियल को दिखाता. ये स्टॉक्स भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम में बढ़ती मांग, बेहतर मैनेजमेंट और प्रतिस्पर्धात्मकता के चलते निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन का अवसर प्रदान कर सकते हैं.

क्या है ROCE और ROE

ROCE

यानी Return on Capital Employed बताता है कि कंपनी ने अपनी कुल पूंजी (इक्विटी + कर्ज) से कितना मुनाफा कमाया. उदाहरण के तौर पर यदि किसी कंपनी का EBIT 100 करोड़ रुपये और Capital Employed 500 करोड़ रुपये है, तो ROCE 20 होगा. इसे निकालने का फॉर्मूला है.

  • ROCE = EBIT ÷ Capital Employed
  • ROCE% = (EBIT ÷ Capital Employed) x 100

ROE

Return on Equity बताता है कि कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के पैसे पर कितना मुनाफा कमाया है. अगर किसी कंपनी का ROE 20 फीसदी है, तो इसका मतलब है कि हर 100 रुपये के निवेश पर कंपनी ने 20 रुपये का मुनाफा कमाया. इसे निकालने का फॉर्मूला इस प्रकार है:

  • ROE = नेट इनकम ÷ इक्विटी
  • ROE% = (नेट इनकम ÷ इक्विटी) x 100

Schneider Electric Infrastructure

कैटेगरीडेटा
बिजनेसट्रांसफॉर्मर्स, सबस्टेशन, स्विचगियर
मार्केट कैप₹19,068 करोड़
करंट स्टॉक प्राइस₹ 797
1-वर्ष रिटर्न8.5%
FY25 रेवेन्यू₹2,637 करोड़ (+19.5%)
FY25 प्रॉफिट₹268 करोड़ (+55.8%)
ROCE40.9%
ROE74%
3-वर्ष प्रॉफिट CAGR103%

RRP Semiconductor

कैटेगरीडेटा
बिजनेसOSAT सर्विसेज, चिप पैकेजिंग (IoT, ऑटो, मेडिकल)
मार्केट कैप₹15,894 करोड़
करंट स्टॉक प्राइस₹11,666
1-वर्ष रिटर्नकरीब 11,250%
FY25 रेवेन्यू₹31.6 करोड़ (+8,213%)
FY25 प्रॉफिट₹8.5 करोड़ (घाटे से मुनाफे में)
ROCE80.2%
ROE209%

Shilchar Technologies

कैटेगरीडेटा
बिजनेसट्रांसफॉर्मर्स (40% निर्यात)
मार्केट कैप₹5,010 करोड़
करंट स्टॉक प्राइस₹4,379
1-वर्ष रिटर्न-12%
FY25 रेवेन्यू₹623 करोड़ (+56.9%)
FY25 प्रॉफिट₹147 करोड़ (+59.8%)
ROCE71.3%
ROE52.9%
3-वर्ष प्रॉफिट CAGR119%

डेटा सोर्स- screener

इसे भी पढ़ें: डेटा सेंटर में भारी भरकम निवेश कर रहीं भारत की ये टॉप 7 रियल एस्टेट कंपनियां, रडार में रखें शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.