इस PSU कंपनी ने FY26 का पहला इंटरिम डिविडेंड किया घोषित, रिकॉर्ड डेट भी तय; दे चुकी है 417% रिटर्न

मिनीरत्न PSU वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 80 फीसदी यानी 4 रुपये प्रति शेयर का पहला इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने 18 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, जबकि डिविडेंड का भुगतान 11 दिसंबर तक किया जाएगा. शेयर कीमत में भी सकारात्मक रुझान दर्ज हुआ. जानें विस्तार में.

शिपयार्ड कंपनी Image Credit: cochinshipyard

Cochin Shipyard Dividend Record Date: सरकारी सेक्टर की प्रमुख मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है. यह घोषणा कंपनी के बोर्ड ने बुधवार, 12 नवंबर को हुई बैठक में की. इसके तहत कंपनी ने अपने तमाम शेयरधारकों को डिविडेंड देगी. इससे इतर, कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दिया गया है. आइए विस्तार में जानते हैं.

मिलेगा 80 फीसदी इंटरिम डिविडेंड

कोचीन शिपयार्ड, जो भारत की प्रमुख शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर कंपनी है और साल 1972 में स्थापित हुई थी, ने अपने शेयरधारकों के लिए 80 फीसदी यानी 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है, जिसके मुकाबले 4 रुपये का डिविडेंड एक अच्छा रिटर्न माना जा रहा है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 नवंबर 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4 रुपये (80 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.”

रिकॉर्ड डेट भी तय

कंपनी ने डिविडेंड पाने के पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए मंगलवार, 18 नवंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. इस डेट तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. कोचीन शिपयार्ड ने साफ किया है कि डिविडेंड की राशि 11 दिसंबर 2025 तक शेयरधारकों के खाते में भेज दी जाएगी. कंपनी ने कहा, “टैक्स की आवश्यक कटौती के बाद डिविडेंड, घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर, यानी 11 दिसंबर 2025 तक पात्र सदस्यों को दे दिया जाएगा.”

क्या है शेयरों का हाल?

Cochin Shipyard का शेयर 1,725.30 रुपये पर हरे रंग में कारोबार करते हुए बंद हुआ जो पिछले बंद भाव 1,707.30 रुपये के मुकाबले 1.07 फीसदी की बढ़त है. कंपनी के निरंतर मजबूत प्रदर्शन और आकर्षक डिविडेंड नीति की वजह से शेयर में रुचि बनी हुई है. पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी का शेयर 1.19 फीसदी तक बढ़ा है वहीं 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 0.04 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले सालभर में कंपनी के शेयर 31.01 फीसदी तक चढे़ हैं. वहीं, 3 साल के दौरान स्टॉक में 417 फीसदी की रैली आई. कंपनी का मार्केट कैप 45,400 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- धमाकेदार मुनाफा छाप रही हैं ये 3 EMS कंपनियां, ROCE और ROE भी है 40% से ज्यादा, नजर में रख सकते हैं शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.