इस बिजली कंपनी ने कमाया ₹28901 करोड़, अब निवेशकों को बांटेगी इंटरिम डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट
PFC ने सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. बढ़ते मुनाफे और बेहतर एसेट क्वालिटी ने कंपनी के प्रदर्शन को और मजबूत किया है. जानें कंपनी कितने रुपये का दे रही है डिविडेंड और क्या है रिकॉर्ड डेट.
PFC Interim Dividend: बिजली सेक्टर को वित्तीय मदद देने वाली सरकारी महारत्न PSU Power Finance Corporation (PFC) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों के साथ शेयरधारकों के लिए इंटरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया है. बढ़ती आय और बेहतर लोन बुक के चलते कंपनी के मुनाफे में मजबूत बढ़त देखने को मिली है. साथ ही PFC ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी घोषित कर दी है.
PFC का इंटरिम डिविडेंड, कितने रुपये मिलेगा?
कंपनी के बोर्ड ने FY 2025-26 के लिए दूसरा इंटरिम डिविडेंड 3.65 रुपये प्रति शेयर घोषित किया है. यह डिविडेंड कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 36.5 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा. डिविडेंड पर TDS लागू होगा. इससे पहले, अगस्त 2025 में PFC ने FY26 का पहला इंटरिम डिविडेंड ₹3.70 प्रति शेयर दिया था. वहीं FY25 के लिए इंटरिम डिविडेंड ₹2.05 प्रति शेयर जून में घोषित किया गया था.
PFC ने बताया कि डिविडेंड पाने के हकदार शेयरधारकों की पहचान के लिए 26 नवंबर 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसके बाद डिविडेंड का भुगतान 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) या उससे पहले कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Paytm का ₹69004 करोड़ का तगड़ा रेवेन्यू या Pine Labs की 14% की बंपर लिस्टिंग; कौन बन सकता है फिनटेक किंग?
Q2 FY26 के नतीजे
सितंबर 2025 तिमाही में PFC का प्रदर्शन मजबूत रहा. कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 7,834.39 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,214.90 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 28,901.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 25,754.73 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.