52-वीक हाई से 46% तक टूटे इन 3 कंपनियों के शेयर, फिर भी दमानी-झुनझुनवाला का भरोसा कायम; नहीं घटाई हिस्सेदारी
भारत के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी, रेखा झुनझुनवाला और नेमिश शाह जैसे सुपर इन्वेस्टर अपनी गहन रिसर्च से स्टॉक्स चुनते हैं. उनके निवेश को छोटे निवेशक ग्रीन फ्लैग मानकर फॉलो करते हैं. यहां तीन ऐसे स्टॉक्स हैं जो 52-वीक हाई से 30-46 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें ये दिग्गज अपनी हिस्सेदारी बनाए हुए हैं.
किसी स्टॉक में दिग्गज निवेशक जब पैसा लगाते हैं तो उसे निवेश के नजरिए से अच्छा संकेत माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिग्गज निवेशक कंपनी की ग्रोथ प्लान और कारोबार को गहराई से देखकर ही निवेश करते हैं. इसलिए छोटे निवेशक बड़े निवेशकों की चाल को ट्रैक करते हैं कि वे कहां पैसा लगा रहे हैं. भारत शेयर बाजार के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी, नेमिश शाह और रेखा झुनझुनवाला जैसे निवेशकों की निवेश स्ट्रैटजी काफी महत्वपूर्ण होती है. यहां तीन ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया गया है जो अपने 52 वीक हाई से कम से कम 40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें ये दिग्गज निवेशक अपनी हिस्सेदारी बनाए हुए हैं.
BF Utilities
2000 में स्थापित बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड का वर्तमान मार्केट कैप 2,214 करोड़ रुपये है. यह कंपनी विंडमिल्स से बिजली उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी से जुड़ी काम करती है. रिटेल किंग ऑफ इंडिया राधाकिशन दमानी जून 2020 तिमाही से कंपनी में हिस्सेदारी रखे हुए हैं और वर्तमान में 1 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं जो 22 करोड़ रुपये की है. कंपनी की सेल्स और ईबीआईटीडीए पिछले कुछ वर्षों में गिरावट देखी गई है लेकिन नेट प्रॉफिट में कंपनी चमक रही है जहां पिछले 5 वर्षों में 39 फीसदी की CAGR हुई है.
बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड का शेयर प्राइस दिसंबर 2020 में लगभग 290 रुपये था और 10 दिसंबर 2025 को यह 581.75 रुपये है जो 100 फीसदी से अधिक की छलांग है. वर्तमान प्राइस 581.75 रुपये पर शेयर अपने 52 वीक हाई 1080 रुपये से 46 फीसदी डिस्काउंट पर और ऑल टाइम हाई प्राइस 2,628 रुपये से 78 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Tata Motors PV
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड डीमर्जर के बाद गठित हुई है और इसका वर्तमान मार्केट कैप 126,912 करोड़ रुपये है. यह टाटा ग्रुप का एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल निर्माता है जो कार, स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल, ट्रक, बस और डिफेंस व्हीकल की वाइड और डाइवर्स पोर्टफोलियो ऑफर करता है. रेखा झुनझुनवाला दिसंबर 2022 तिमाही से कंपनी में हिस्सेदारी रखे हुए हैं और वर्तमान में 1.35 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं जो 1,720 करोड़ रुपये की है. कारोबार के मामले में कंपनी ने सेल्स में 11 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी की कंपाउंड ग्रोथ दर्ज की है. ईबीआईटीडीए लगभग 10 फीसदी की कंपाउंडेड दर से बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन रेलवे कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, 5 साल में दे चुकी 1258% तक मल्टीबैगर रिटर्न
टाटा मोटर्स पीवी का शेयर प्राइस दिसंबर 2020 में लगभग 180 रुपये था और 10 दिसंबर 2025 को यह 343.40 रुपये है जो 90.7 फीसदी की छलांग है. वर्तमान प्राइस 343 रुपये पर शेयर अपने 52 वीक हाई 496 रुपये से 31 फीसदी डिस्काउंट पर और ऑल टाइम हाई प्राइस 712 रुपये से 52 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Zodiac Clothing
1984 में शुरू होने वाली जोडियाक क्लोथिंग कंपनी लिमिटेड का वर्तमान मार्केट कैप 229 करोड़ रुपये है. यह कपड़े बनाने के बिजनेस में है. यह मेंस फॉर्मल वियर में अपनी फ्लैगशिप ब्रांड जोडियाक, पार्टी/क्लब वियर में सब-ब्रांड ZOD और रिलैक्स्ड कैजुअल वियर में सब-ब्रांड Z3 के माध्यम से ऑपरेट करती है. दिग्गज इन्वेस्टर नेमिश शाह दिसंबर 2015 तिमाही से कंपनी में हिस्सेदारी रखे हुए हैं और वर्तमान में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं जो 3.5 करोड़ रुपये की है.
जोडियाक क्लोथिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर प्राइस दिसंबर 2020 में लगभग 110 रुपये था और 10 दिसंबर 2025 को यह 86 रुपये है जो काफी गिरावट है. वर्तमान प्राइस 86 रुपये पर शेयर अपने 52 वीक हाई 155 रुपये से 44 फीसदी डिस्काउंट पर और ऑल टाइम हाई प्राइस 455 रुपये से 80 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.