इन 3 शेयरों में बना Golden Crossover, दिख सकता है तगड़ा ट्रे़ंड, रडार पर रखें स्टॉक्स!

यह पैटर्न बताता है कि स्टॉक में शार्ट-टर्म मोमेंटम तेज हो रहा है. इसके उलट जब 50-दिन का मूविंग एवरेज 200-दिन के मूविंग एवरेज के नीचे चला जाता है तो बेयरिश ट्रेंड माना जाता है. यह मोमेंटम नीचे या ऊपर दोनों की तरफ हो सकता है. ऐसे सेटअप के बाद कई बार निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती है.

गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में Golden Crossover एक मजबूत बुलिश साइन माना जाता है. यह तब बनता है जब किसी स्टॉक का 50-दिन का मूविंग एवरेज 200-दिन के मूविंग एवरेज को ऊपर की तरफ क्रॉस कर लेता है. यह पैटर्न बताता है कि स्टॉक में शार्ट-टर्म मोमेंटम तेज हो रहा है. इसके उलट जब 50-दिन का मूविंग एवरेज 200-दिन के मूविंग एवरेज के नीचे चला जाता है तो बेयरिश ट्रेंड माना जाता है. यह मोमेंटम नीचे या ऊपर दोनों की तरफ हो सकता है. ऐसे सेटअप के बाद कई बार निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती है और खरीदारी का रुझान भी देखने को मिलता है. हाल में कुछ ऐसे कुछ स्टॉक्स हैं जिनमें Golden Crossover देखने को मिला है.

Orchid Pharma Limited

Orchid Pharma Limited की स्थापना 1992 में चेन्नई में हुई थी. कंपनी फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करती है और एंटीबायोटिक्स व एक्टिव ड्रग इंग्रीडियंट्स बनाती है. कंपनी रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और भारत व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दवाओ की सप्लाई पर फोकस करती है.

सोर्स-TradingView

Golden Crossover कंपनी में 4 दिसम्बर 2025 को 777.29 रुपये के स्तर पर बना, जहां 95,320 शेयरों का अच्छा वॉल्यूम देखने को मिला. मंगलवार के सत्र में स्टॉक 0.13 फीसदी गिरकर 833.15 रुपये पर बंद हुआ.

Indian Overseas Bank

Indian Overseas Bank की शुरुआत 1937 में M. C. T. M. चिदंबरम चेट्टियार ने की थी. यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जो सेविंग अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग जैसी सेवाएं देता है. देशभर में इसकी मजबूत ब्रांच नेटवर्क के जरिये यह लाखों ग्राहकों को सेवा देता है.

सोर्स-TradingView

बैंक में Golden Crossover 4 दिसम्बर 2025 को 39.43 रुपये के स्तर पर बना, जहां 4.38 मिलियन शेयरों का भारी वॉल्यूम देखने को मिला. मंगलवार के सत्र में स्टॉक 0.46 फीसदी गिरकर 36.64 रुपये पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज

W S Industries (India) Limited

W S Industries की स्थापना 1961 में हुई थी. कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में इस्तेमाल होने वाले पोर्सिलेन इंसुलेटर्स बनाती है. साथ ही कंपनी हाइ-वोल्टेज लाइन्स और सबस्टेशंस की इंस्टॉलेशन जैसे इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स भी करती है, जिससे देश के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलती है.

सोर्स-TradingView

कंपनी में Golden Crossover 3 दिसम्बर 2025 को 78.50 रुपये पर बना, जहां 40,160 शेयरों का अच्छा वॉल्यूम देखने को मिला. मंगलवार को स्टॉक 0.87 फीसदी गिरकर 75.43 रुपये पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.