भारतीय बाजार पर फेड रेट कट का नहीं दिखा असर, सेंसेक्स में मामूली तेजी, मेटल- IT शेयर चढ़े; Tata Steel टॉप गेनर
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81.26 अंक (0.10 फीसदी) गिरकर 84,310.01 पर खुला, जबकि निफ्टी 26.05 अंक (0.10 फीसदी) की हल्की कमजोरी के साथ 25,731.95 पर रहा. बाजार में मिलाजुला रुझान दिखाई दिया, जहां 1014 शेयरों में बढ़त, 995 शेयरों में गिरावट और 187 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर शुरुआती बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में Tata Steel, Hindalco, TCS, Cipla और Shriram Finance शामिल रहे.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने 11 दिसंबर को सपाट शुरुआत की. बीते दिन यूएस फेड ने रेट कटौती की थी, जिससे उम्मीद थी कि भारतीय बाजार की शुरुआत जोरदार हो सकती है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81.26 अंक (0.10 फीसदी) गिरकर 84,310.01 पर खुला, जबकि निफ्टी 26.05 अंक (0.10 फीसदी) की हल्की कमजोरी के साथ 25,731.95 पर रहा. बाजार में मिलाजुला रुझान दिखाई दिया, जहां 1014 शेयरों में बढ़त, 995 शेयरों में गिरावट और 187 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर शुरुआती बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में Tata Steel, Hindalco, TCS, Cipla और Shriram Finance शामिल रहे. दूसरी ओर Titan Company, NTPC, Kotak Mahindra Bank, Trent, Reliance Industries और Bajaj Finance दबाव में दिखाई दिए और शुरुआती कारोबार में लाल निशान में रहे.
Tata Steel में तेजी
टाटा स्टील के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) में 4.8 MTPA क्षमता विस्तार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है. यह विस्तार NINL के Phase-1 प्रोजेक्ट का हिस्सा है और कंपनी के लॉन्ग-प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाने में मदद करेगा. इसी सकारात्मक विकास के चलते टाटा स्टील आज हरे निशान में ट्रेड कर रहा है और स्टॉक 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 164.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
गिफ्ट निफ्टी में गिरावट
- गिफ्ट निफ्टी 91 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 542 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 30 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में करीब 248 अंकों की गिरावट रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब आधा फीसदी की कमजोरी रही.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
बुधवार को बाजार में रही भारी बिकवाली
बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 82 अंकों की गिरावट के साथ 25,758 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर में तेजी और 11 में गिरावट रही. इंडिगो के शेयर में 3.17 फीसदी की गिरावट रही. वहीं बैंकिंग और IT शेयर्स में आज ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है थी.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.