ब्रोकरेज का बड़ा दावा, 48 फीसदी भागेगा ये शेयर, हालिया गिरावट खरीदारी का गोल्डेन चांस!
ICICI Direct का मानना है कि डिस्क्लोजर से जुड़ी हालिया गड़बड़ियां सिर्फ खराब रिपोर्टिंग का नतीजा हैं, न कि किसी गहरी गवर्नेंस समस्या का. कंपनी के उत्पादों की मजबूत मांग, इंडस्ट्री में मौके और नया कैपेक्स कंपनी की लांग टर्न ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. इसी आधार पर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और 12 महीने का टारगेट 6,400 रुपये दिया है.
इन दिनों एक स्टॉक में खूब चर्चा है. इसमें आए उठापटक से बाजार में हलचल है. अब ऐसे माहौल में निवेशक संशय में हैं कि इस स्टॉक में क्या करें. दरअसल हम बात कर रहे हैं Kaynes Technology India की. अब ICICI Direct ने Kaynes Technology India पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कंपनी को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 6,400 रुपये रखा है, यानी मौजूदा भाव 4,330 रुपये के मुकाबले करीब 48 फीसदी अपसाइड की उम्मीद. टारगेट अवधि 12 महीने रखी गई है. रिपोर्ट में गवर्नेंस से जुड़ी हालिया चिंताओं को स्वीकार किया गया है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की मूल ग्रोथ स्टोरी बरकरार है.
कंपनी के बारे में
Kaynes Technology India इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देने वाली अग्रणी कंपनी है. मैसूर बेस्ड यह कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, मेडिकल, एयरोस्पेस और IoT जैसे सेगमेंट्स में ESDM यानी Electronics System Design & Manufacturing सर्विस देती है. कंपनी 500 से ज्यादा ग्राहकों के साथ घरेलू और वैश्विक स्तर पर काम कर चुकी है.
हाल की स्टॉक वोलैटिलिटी के कारण
पिछले कुछ दिनों में Kaynes के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसकी दो मुख्य वजहें रहीं. पहली—कंपनी के अकाउंटिंग डिस्क्लोजर पर सवाल उठे. Related Party Transaction (RPT) डिस्क्लोजर में कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के रीकन्साइल्ड बैलेंस अपडेट करना भूल गई, जिससे निवेशक गवर्नेंस को लेकर अलर्ट हुए. हालांकि मैनेजमेंट का कहना है कि यह केवल तकनीकी गलती थी और किसी भी तरह की गलत नीयत या गवर्नेंस फेल्योर का मामला नहीं है. कंपनी की P&L और बैलेंस शीट में कोई गड़बड़ नहीं मिली.
दूसरी—कंपनी आने वाले वर्षों में भारी कैपेक्स प्लान कर रही है. इसी बीच H1FY26 में वर्किंग कैपिटल बढ़ने से फ्री कैश फ्लो दबाव आया है. बाजार की चिंता है कि इससे रिटर्न रेशियो और कैपेक्स टाइमलाइन पर असर पड़ सकता है. हालांकि कंपनी का कहना है कि FY26 के अंत तक वर्किंग कैपिटल सिचुएशन काफी बेहतर हो जाएगी और इसके लिए वह रेसिवेबल डिस्काउंटिंग और सप्लाई चेन फाइनेंसिंग का इस्तेमाल करेगी.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
ब्रोकरेज का व्यू: BUY रेटिंग और 48 फीसदी अपसाइड
ICICI Direct का मानना है कि डिस्क्लोजर से जुड़ी हालिया गड़बड़ियां सिर्फ खराब रिपोर्टिंग का नतीजा हैं, न कि किसी गहरी गवर्नेंस समस्या का. कंपनी के उत्पादों की मजबूत मांग, इंडस्ट्री में मौके और नया कैपेक्स कंपनी की लांग टर्न ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. इसी आधार पर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और 12 महीने का टारगेट 6,400 रुपये दिया है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 48 फीसदी की संभावित बढ़त दिखाता है. अभी इसके शेयरों का भाव 3,987 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.