Adani Group के शेयरों में लगातार बंपर तेजी, 15 फीसदी उछला अडानी ग्रीन का स्टॉक
सुबह के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर की कीमतों में 9 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. अडानी टोटल एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में भी 8 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार, 29 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है. सुबह के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
अडानी ग्रीन में जोरदार तेजी
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14.64 फीसदी बढ़कर 1,247.55 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.81 फीसदी बढ़कर 806 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी टोटल गैस 4.74 फीसदी चढ़कर 841.30 रुपये पर पहुंच गया, जबकि अडानी पावर 2.53 फीसदी बढ़कर 574.40 रुपये पर पहुंच गया.
अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अडानी विल्मर के शेयर की कीमतों में भी 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. NDTV के शेयर भी पांच फीसदी उछले हैं. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, ACC लिमिटेड के शेयर की कीमतों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Zomato की तरह भागेगा Swiggy का शेयर, एक्सपर्ट ने बताया कितना आएगा स्टॉक में उछाल
अडानी समूह को निवेशकों से समर्थन
जापान के सबसे बड़े लेंडर मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप ने अडानी समूह का समर्थन किया है. सॉवरेन फंड अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने कहा है कि समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका द्वारा अभियोग लगाए जाने के बावजूद समूह में निवेश पर उसका नजरिया पॉजिटिव बना हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक को उम्मीद है कि हाल ही में हुए घटनाक्रम का लॉन्ग टर्म में किसी भी तरह का प्रभाव पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
पिछले सप्ताह, राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने भी अडानी समूह पर भरोसा दिखाया और कहा था कि आरोपों के बावजूद उनकी निवेश रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने हाल ही में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत सात अन्य लोगों को पर रिश्वतखोरी और फ्रॉड का आरोप लगाया था. इसके बाद अडानी गुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
Latest Stories

19.45 करोड़ का ऑर्डर मिलते भागा ये शेयर, 4% उछला; दिग्गज मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया है पैसा, रखें नजर

5 साल में 6328% का ताबड़तोड़ रिटर्न, रेवेन्यू भी दमदार, अब इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला 5.75 करोड़ का ठेका

इस कंपनी को अडानी ग्रुप से मिल रहे 80%ऑर्डर, शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न, कभी था ₹2 के करीब
