Zomato की तरह भागेगा Swiggy का शेयर, एक्सपर्ट ने बताया कितना आएगा स्टॉक में उछाल
आने वाले दिनों में स्विगी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है. ये स्टॉक अपनी कंपटीटर कंपनी जोमैटो के शेयरों की तरह की जोरदार छलांग लगाएगा. आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं स्विगी के शेयर के आउटलुक के बारे में….
फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. हालांकि, गुरुवार को स्विगी के शेयर भी बिकवाली की चपेट में आ गए और 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 490.25 रुपये पर क्लोज हैं. लेकिन बुधवार को स्विगी के शेयरों में 8.1 फीसदी की तेजी आई और यह 499 रुपये पर पहुंच गया था. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में स्विगी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है. ये स्टॉक अपनी कंपटीटर कंपनी जोमैटो के शेयरों की तरह की जोरदार छलांग लगाएगा. आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं स्विगी के शेयर के आउटलुक के बारे में….
कितने रुपये तक जाएगा Swiggy Share?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटिज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने स्विगी के स्टॉक पर अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक 520 रुपये तक जा सकता है. साथ ही उन्होंने निवेशकों से कहा कि 520 रुपये के लेवल पर आपको एक बार फिर से स्टॉक के बारे में एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि इस लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग का मौका बन सकता है.
स्टॉक में दिखेगी तेजी
अंशुल जैन ने कहा कि जिस तरह से कंपनी ने अपने घाटे को कम किया है, इस हिसाब से दो से तीन तिमाही में स्विगी प्रॉफिट में आ सकती है. इसके बाद स्विगी के शेयर जोमैटो की तरह से तेजी से ऊपर की तरफ भागेंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप दो साल के लिए इस स्टॉक में निवेश करते हैं, तो आपको मोटा मुनाफा मिल सकता है. अगर तीन महीने तक इस स्टॉक को होल्ड करना चाहते हैं, तो 520 रुपये पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
18 फीसदी का उछाल
पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 18 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. स्विगी ने अपने इश्यू प्राइस से 8 फीसदी के मामूली प्रीमियम पर लिस्टिंग के साथ दलाल स्ट्रीट पर एक शांत शुरुआत की थी. इसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. स्विगी के शेयरों ने एनएसई पर 420 रुपये पर लिस्ट हुए थे और बीएसई पर यह आईपीओ प्राइस से 5.64 फीसदी ऊपर 412 रुपये पर लिस्ट हुआ था. स्विगी का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी
Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
Closing Bell: बाजार पर मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 592 और निफ्टी 176 अंक टूटकर बंद
