महाराष्ट्र, यूपी, बिहार के बाद अब Adani के इस कंपनी को MP में भी मिला बड़ा सरकारी कॉन्ट्रेक्ट, फोकस में रखें शेयर

भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के बीच निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को सरकारी प्रोटेक्ट मिला है. इससे पहले भी कंपनी ने कई राज्यों में बड़े प्रोजेक्ट अपने नाम किया है, ऐसे में शेयरों पर रखें नजर.

कंपनी को मिला इतना बड़ा प्रोजेक्ट Image Credit: Money9 Live

भारत में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी अडानी पावर लिमिटेड को मध्य प्रदेश सरकारी उपक्रम से एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. MPPMCL से मिले LOA के तहत कंपनी को अनूपपुर जिले में 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट लगाने होंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 10,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

बोली प्रक्रिया में Adani Power ने 5.838 रुपये प्रति यूनिट का टैरिफ ऑफर किया, जिसके बाद कंपनी को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया. इसके तहत अडानी पावर राज्य की डिस्कॉम (MP Discom) को बिजली मुहैया कराएगी. यह प्लांट DBFOO मॉडल (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट) के तहत लगाया जाएगा और इसे 54 महीनों में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

ऊर्जा सुरक्षा और रोजगार के नए अवसर

कंपनी के सीईओ एस. बी. ख्यालिया ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही बेस लोड पावर की मांग भी बढ़ रही है. इस प्लांट से न केवल मध्य प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर 6,000–7,000 लोगों को निर्माण के दौरान और लगभग 1,000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा.

प्लांट के लिए कोयले की सप्लाई भारत सरकार की शक्ति पॉलिसी के तहत मध्य प्रदेश को आवंटित की गई है. इससे प्रोजेक्ट के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी.

लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर

पिछले 12 महीनों में यह अडानी पावर को मिला चौथा बड़ा पावर प्रोजेक्ट है. इससे पहले कंपनी को महाराष्ट्र (6,600 मेगावाट), उत्तर प्रदेश (1,600 मेगावाट) और बिहार (2,400 मेगावाट) से भी बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: तोप-मिसाइल-बारूद नहीं, ये 3 कंपनियां भारत को दे रही हैं जंग का नया हथियार; स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर

बीते कारोबारी दिन यानी 29 अगस्त को अडानी पावर का शेयर गिरावट के साथ 600 रुपये पर बंद हुआ. अब जबकि कंपनी को यह नया बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, सोमवार को शेयरों के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty 500 के 3 खतरनाक स्टॉक्स! 15 अक्टूबर को ‘डेथ क्रॉसओवर’ ने मचाई सनसनी; Emami समेत इनमें भारी गिरावट का अलार्म!

मुकेश अंबानी से जुड़ी इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को मिले ₹1,772 करोड़ के 3 ऑर्डर, विदेश तक फैला है कारोबार, शेयर पर रखें फोकस

हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

800% रिटर्न दे चुका यह पैनी स्टॉक फिर चर्चा में, 52 वीक लो के पास कर रहा ट्रेड, एक्सपर्ट ने कहा- कुछ हफ्तों में होगा बाउंस बैक!

SBI, एयरटेल, HDFC बैंक समेत 5 ब्लू-चिप स्टॉक बने बाजार के बादशाह, बनाया नया नया ऑल-टाइम हाई; जानें किसने बनाया रिकॉर्ड

Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा