ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी, 1 नवंबर से देने पड़ सकते हैं 155% टैरिफ, Xi Jinping से मुलाकात पर रहेगी नजर

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर चरम पर है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर व्यापार समझौता नहीं हुआ तो 1 नवंबर से चीन से आयातित सामानों पर 155 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाएगा. इस बीच, दक्षिण कोरिया में ट्रंप और शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हैं.

US China trade tariff Image Credit: Getty, Canva

US China trade tariff: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद इस समय वैश्विक आर्थिक बहस का केंद्र बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं होता है तो 1 नवंबर से चीन से आयातित सामानों पर 155 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है. यह कदम पिछले वर्षों से चल रहे द्विपक्षीय व्यापार संघर्षों की गंभीरता को दर्शाता है. चीन पहले ही भारी टैरिफ दे रहा है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि यह बढ़कर कई गुना हो सकता है. इस तनाव के बीच अमेरिका दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने की योजना बना रहा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते मधुर होंगे.

ट्रंप का चीन को चेतावनी भरा संदेश

व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि बीजिंग ने अमेरिका के प्रति सम्मान दिखाया है और वे पहले ही भारी टैक्स भर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन अब 55 फीसदी टैक्स दे रहा है और अगर समझौता नहीं हुआ तो यह 1 नवंबर से 155 फीसदी तक बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय दूसरे देशों ने अमेरिका का फायदा उठाया था, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है.

शी जिनपिंग से मुलाकात पर रहेगी नजर

ट्रंप ने पुष्टि की कि वे आने वाले हफ्तों में दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हैं और उम्मीद जताई कि दोनों देश एक बेहतर और संतुलित व्यापार समझौते पर पहुंच सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया की मीटिंग के बाद एक फेयर और शानदार ट्रेड डील होगी जो दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगी.

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8.5 अरब डॉलर का समझौता

अल्बनीज के साथ बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने 8.5 अरब डॉलर की अहम डील की घोषणा की. यह समझौता महत्वपूर्ण खनिजों और रक्षा तकनीक में सहयोग को बढ़ाने के लिए किया गया है. इसका मकसद सप्लाई चेन को मजबूत करना और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है. अल्बनीज ने कहा कि 8.5 अरब डॉलर की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं जो दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत करेंगी.

1 नवंबर से नए टैरिफ और एक्सपोर्ट कंट्रोल

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि 1 नवंबर से चीन पर मौजूदा टैक्स से ऊपर 100 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चीन ने हाल ही में बहुत आक्रामक रुख अपनाया है और दूसरे देशों के खिलाफ बहुत शत्रुतापूर्ण पत्र जारी किया है. ट्रंप ने लिखा कि नई नीति के तहत अमेरिका 1 नवंबर से सभी जरूरी सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण (Export Control) भी लगाएगा. तनाव के बावजूद ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन की यात्रा का निमंत्रण मिला है और वे अगले साल की शुरुआत में वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि बातचीत जारी रहेगी ताकि दोनों देशों के बीच संतुलित रिश्ते बनाए जा सकें.