ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस! रूस की शर्तें मानने का दबाव, पुतिन की बातों को ज्यादा तवज्जो दे रहें अमेरिकी राष्ट्रपति
जेलेंस्की ने ट्रंप को समझाने की कोशिश की कि युद्ध को अभी की स्थिति में रोक दिया जाए. बहुत बहस के बाद ट्रंप इस बात पर राजी हो गए कि युद्ध को अभी की स्थिति में फ्रीज कर दिया जाए, यानी कोई नया हमला न हो. लेकिन इस बैठक ने यह दिखाया कि ट्रंप का रवैया युद्ध को लेकर कितना अनिश्चित है और वह पुतिन की सख्त मांगों को मानने के लिए तैयार हो सकते हैं.

Trump and Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई एक तनावपूर्ण बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कहा कि वे रूस की शर्तें मान लें ताकि युद्ध खत्म हो सके. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन ने उनकी बात नहीं मानी तो वह यूक्रेन को तबाह कर देंगे. बैठक में बहुत गहमागहमी थी.
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. ट्रंप ने गुस्से में बात की और बार-बार गालियां दीं. उन्होंने यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र के नक्शों को नजरअंदाज कर दिया और जेलेंस्की से कहा कि वे डोनबास क्षेत्र पूरी तरह से पुतिन को सौंप दें. ट्रंप ने पुतिन की उन बातों को दोहराया जो पुतिन ने एक दिन पहले फोन पर उनसे कही थीं.
यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र को रूस को दे दे
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने ट्रंप से फोन पर बात की थी और मांग की थी कि यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र को पूरी तरह से रूस को दे दे. यह क्षेत्र रूस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और पिछले दस साल से यूक्रेनी सेना वहां रूसी सेना को रोक रही है ताकि रूस की सेना पश्चिम की ओर, यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ न बढ़ सके.
हालांकि, जेलेंस्की ने ट्रंप को समझाने की कोशिश की कि युद्ध को अभी की स्थिति में रोक दिया जाए. बहुत बहस के बाद ट्रंप इस बात पर राजी हो गए कि युद्ध को अभी की स्थिति में फ्रीज कर दिया जाए, यानी कोई नया हमला न हो. लेकिन इस बैठक ने यह दिखाया कि ट्रंप का रवैया युद्ध को लेकर कितना अनिश्चित है और वह पुतिन की सख्त मांगों को मानने के लिए तैयार हो सकते हैं.
पुतिन की बातों को ज्यादा तवज्जो दे रहे ट्रंप
यह बैठक तब हुई जब ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम करवाने में मदद की थी और अब वह रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म करना चाहते हैं. लेकिन उनकी बातचीत से लगता है कि वह पुतिन की बातों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, जिससे यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इस बैठक से यह साफ है कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तनाव बढ़ रहा है. यूक्रेन के लिए डोनबास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को छोड़ना बहुत मुश्किल है, क्योंकि यह उनके देश का एक बड़ा हिस्सा है. दूसरी ओर ट्रंप चाहते हैं कि युद्ध जल्दी खत्म हो, भले ही इसके लिए यूक्रेन को बड़ी कीमत चुकानी पड़े. यह स्थिति यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को और जटिल बना रही है.
Latest Stories

सीजफायर के बीच इजरायल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, रफाह में दहशत, युद्धविराम की उम्मीदें कमजोर

बांग्लादेश के ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, राहत कार्य में जुटी सेना

ब्रिटेन में आधार जैसी डिजिटल ID की तैयारी, PM स्टार्मर ला सकते है ब्रिट कार्ड; लेकिन बायोमेट्रिक डेटा नहीं होगा शामिल
