AWL से अडानी का फाइनल एक्जिट, ICICI सिक्योरिटीज ने दी Buy रेटिंग, बोला 37 फीसदी कराएगा कमाई

ICICI Securities ने Adani Wilmar Ltd (अब AWL Agri Business) के शेयर पर 360 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए 37% की संभावित तेजी जताई है. ब्रांडेड फूड बिजनेस के विस्तार और बेहतर मार्जिन की उम्मीद के चलते यह स्टॉक लंबी अवधि में आकर्षक विकल्प माना गया है. वहीं अदानी ग्रुप ने कंपनी में बची 10.42% हिस्सेदारी बेचकर इससे पूरी तरह बाहर निकलने की पुष्टि की है.

ICICI Securities ने Adani Wilmar Ltd के शेयर पर 360 रुपये का टारगेट दिया है. Image Credit: CANVA

Adani Wilmar Ltd (AWL) को लेकर ICICI Securities ने एक पॉजिटिव आउटलुक जताया है और कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जो कि इसके मौजूदा मार्केट प्राइस 263 रुपये की तुलना में यह लगभग 37 फीसदी ज्यादा है. एग्री सेगमेंट में दबाव और बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के ब्रांडेड फूड बिजनेस में विस्तार और व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे आगे चलकर एफएमसीजी स्पेस में एक बड़ी ताकत बना सकते हैं. 360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ, यह स्टॉक निवेशकों के लिए आने वाले महीनों में अच्छा रिटर्न दे सकता है.

ब्रांडेड फूड पर फोकस से बेहतर मार्जिन की उम्मीद

कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने ब्रांडेड फूड पोर्टफोलियो पर ध्यान फोकस किया है, जिसमें आटा, चावल, बेसन, शहद और अन्य डेली यूज प्रोडक्ट शामिल हैं. यह सेगमेंट हाई मार्जिन वाला होता है, जिससे कंपनी की कुल प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हो सकता है. ICICI की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का एग्री बिजनेस, जो खाद्य तेलों और होलसेल एग्रीकल्च प्रोडक्ट पर आधारित है, वॉल्यूम और मार्जिन दोनों में दबाव में है. फसल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, निर्यात प्रतिबंध और कमोडिटी वॉलैटिलिटी इसके पीछे प्रमुख कारण हैं.

कैसे है शेयरों के प्रदर्शन

AWL Agri Business Ltd का शेयर 18 जुलाई को दोपहर 2:06 बजे 273 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 1.99 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. कंपनी का मार्केट कैप 35,442 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों में इसका हाई लेवल 404 और न्यूनतम स्तर 232 रुपये रहा है. पिछले 5 सालों में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मार्जिन में हो रहा है सालाना सुधार

रिपोर्ट में बताया गया है कि Adani Wilmar ने बीते कुछ तिमाहियों में ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार दर्ज किया है. यह मुख्य रूप से ब्रांडेड सेगमेंट के बढ़ते योगदान और कास्ट कंट्रोल की रणनीतियों के कारण हुआ है. ICICI Securities का मानना है कि Adani Wilmar की वैल्यूएशन मौजूदा स्तरों पर आकर्षक है. कंपनी के ब्रांड वैल्यू, डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और दीर्घकालिक रणनीति इसे निवेशकों के लिए एक मजबूत लॉन्ग टर्म ऑप्शन बनाती है.

अडानी ग्रुप ने बेची पूरी हिस्सेदारी

अडानी ग्रुप ने शुक्रवार को अपनी खाद्य तेल कंपनी AWL Agri Business (पहले Adani Wilmar के नाम से जानी जाती थी) में बची हुई 10.42% हिस्सेदारी भी बेच दी है. यह सौदा 275.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसमें अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट और भारत के कई बड़े निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी. इस सौदे के साथ ही अदानी ग्रुप ने कंपनी से पूरी तरह से बाहर निकलने की पुष्टि कर दी है.