30 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद IEX का बाउंस बैक, 12 फीसदी का दिखा उछाल; जानें इस तेजी की वजह

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर की कीमत में हाल ही में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. शुक्रवार को शेयर में 12% से ज्यादा की तेजी आई, जो पिछले सत्र की 30% की भारी गिरावट के बाद थी. यह गिरावट केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के मार्केट कपलिंग लागू करने की घोषणा के बाद शुरू हुई.

IEX Image Credit: TV9 Bharatvarsh

IEX Share Hike: देश की सबसे बड़ी पावर ट्रेडिंग कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह के कारोबार में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 148.50 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. यह उछाल पिछले सत्र में हुई भारी गिरावट के बाद आया, जब IEX के शेयर में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कंपनी के शेयर 137.80 रुपये पर खुले. सुबह 10.51 बजे तक कंपनी के शेयर 144 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं हाई 149.40 रुपए दर्ज किया गया.

गिरावट के बाद IEX में तेजी

बीते दिन गुरुवार को IEX को जोरदार झटका लगा था. इसके शेयरों में 26 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस बड़ी गिरावट की वजह बिजली नियामक CERC का एक नोटिस था. इस नोटिस में बाजार कपलिंग लागू करने का ऐलान किया गया है. गुरुवार को कंपनी के शेयर 169 रुपये पर खुले. सुबह 11.25 बजे तक कंपनी के शेयर गिर कर 139 रुपये पर पहुंच गए. ये पिछले एक महीने में कंपनी की सबसे बड़ी गिरावट है.

आज क्यों चढ़े शेयर?

जून तिमाही के रिजल्ट के चलते आज इसने शानदार रिकवरी की. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद, IEX ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल 96 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम भी 19 फीसदी बढ़कर 184.2 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 154 करोड़ रुपये थी.

इस तिमाही में बिजली की मात्रा 15 फीसदी बढ़कर 32.4 बिलियन यूनिट हो गई. रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स (RECs) की ट्रेडिंग में 149.3 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई. इसमें 52.7 लाख RECs का कारोबार हुआ. डे-अहेड मार्केट (DAM) में आपूर्ति 45.2 फीसदी बढ़ी, जिससे बिजली की कीमत 16 फीसदी घटकर 4.41 रुपये प्रति यूनिट रह गई. रियल-टाइम मार्केट में भी कीमत 20 फीसदी कम होकर 3.91 रुपये प्रति यूनिट रही.

IEX शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में IEX का शेयर 22 फीसदी गिरा, छह महीने में 13 फीसदी और इस साल अब तक 18 फीसदी नीचे है. एक साल में यह 16 फीसदी कम हुआ, लेकिन दो साल में 20 फीसदी और पांच साल में 153 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सुबह 9:35 बजे, IEX का शेयर BSE पर 12.04 फीसदी ऊपर 148.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर