Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली

Ambuja Cement और Shree Cement दोनों ने Q2 FY26 में मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी रणनीतियां अलग हैं. Ambuja तेजी से क्षमता बढ़ा रही है, रिन्यूएबल पावर पर फोकस कर रही है और इसके कारण मुनाफा तेजी से बढ़ा है. वहीं Shree Cement को UAE बिजनेस से EPS में बड़ा बूस्ट मिला और स्थिर प्राइसिंग ने सपोर्ट दिया है. आइये दोनों के शेयरों पर नजर डालते हैं.

सीमेंट स्टॉक Image Credit: money9live & canva

देश में FY26 में सीमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है. सरकारी हाउसिंग योजनाएं, हाईवे और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते कंपनियों की सेल्स बढ़ने लगी है. ऐसे समय में Ambuja Cement और Shree Cement दोनों ने Q2FY26 में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन असली सवाल है कि निवेश के लिहाज से कौन सी कंपनी मजबूत है? आइये इसे विस्तार से समझते हैं.

Ambuja Cement

ऑपरेशन और क्षमता

कंपनी का Q2FY26 में प्रदर्शन

Shree Cement

ऑपरेशन और बिक्री

Q2FY26 के प्रदर्शन

शेयरों का प्रदर्शन

कंपनीशेयर प्राइस (₹)मार्केट कैप (₹ करोड़)1 साल रिटर्न1 महीना (%)
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)547.551,35,33214%-4%
श्री सीमेंट
(Shree Cement)
26,48095,5279.63%-8.87%

सोर्स- NSE

Ambuja vs Shree Cement

क्रमसवालAmbuja CementShree Cement
1ग्रोथ किस वजह से?लो-कॉस्ट डे-बॉटलनेकिंग से तेजीUAE बिज़नेस से EPS में बड़ा बूस्ट
2प्रीमियम प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी क्या है?13 नए ब्लेंडर, प्रीमियम शेयर बढ़ेगाप्राइसिंग स्थिर, प्रीमियम प्राइसिंग पावर
3ऊर्जा लागत में क्या स्थिति है?673 MW रिन्यूएबल (FY27 तक 1122 MW तक बढ़ेगा)पेटकोक 66%, लागत थोड़ी बढ़ी पर स्थिर रहेगी
4नई क्षमता और एक्सपेंशन कैसा है?Q3 में 7 MTPA नई क्षमताUAE में 3 MT ग्राइंडिंग मिल
5बिजनेस मॉडल का प्रभाव कैसा है?364% प्रॉफिट उछाल, EPS 6-7 से बढ़कर 33लागत+एफिशिएंसी सुधार से प्रॉफिट बढ़ा
6वॉल्यूम और डिमांड कैसा है?FY28 तक 155 MTPA उत्पादन लक्ष्यवॉल्यूम स्थिर, बारिश से Q2 में असर
7लॉजिस्टिक्स क्या सुधार हैं?लॉजिस्टिक अपग्रेड से 3% उपयोग बढ़ेगा, डिलीवरी 451 km→441 kmलागत घटेगी
8प्राइसिंग में क्या बदलाव?स्थिर प्राइसिंग की ओर, Q1–Q2 में हल्की गिरावटकीमतें Q1–Q2 में स्थिर, अक्टूबर में हल्की गिरावट
9ग्लोबल प्रजेंस कैसी है?भारत-केंद्रित, UAE बिज़नेस बढ़ रही हैUAE में बिज़नेस का विस्तार
10निवेशकों के लिए क्या खास?ग्रोथ + क्षमता + रिन्यूएबल मॉडल + स्थिरता + हाई EPS + इंटरनेशनल डाइवर्सिफिकेशनलॉन्ग टर्म ग्रोथ, मजबूत मार्जिन, टिकाऊ बिजनेस मॉडल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.