Portfolio Reshuffle का हाई अलर्ट! Coal India, NTPC, Axis Bank, Suzlon समेत कई दिग्गज में भारी बिकवाली

अक्टूबर में म्यूचुअल फंड्स ने कई बड़े, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. चुनिंदा सेक्टर्स में मुनाफावसूली और जोखिम कम करने की रणनीति देखी गई. किन कंपनियों में सबसे ज्यादा ट्रिमिंग हुई और किस तरह पोर्टफोलियो बदला जानें विस्तार से रिपोर्ट में.

Share market Image Credit: Canva

अक्टूबर महीना शेयर बाजार में संस्थागत गतिविधियों के लिहाज से काफी अहम रहा. घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस इस दौरान अपने पोर्टफोलियो को नए सिरे से संतुलित करते दिखे. कई बड़े और लोकप्रिय स्टॉक्स में मुनाफावसूली की गई, जबकि कुछ में एक्सपोजर घटाया गया. बड़े कैप से लेकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों तक, कई कंपनियों में बिकवाली का रुख साफ नजर आया. यह पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग निवेशकों के लिए संकेत है कि फंड हाउस बाजार की तेज रफ्तार को देखते हुए सावधानी बरत रहे हैं और चुनिंदा सेक्टर में शेयर घटा रहे हैं.

लार्ज कैप स्टॉक्स में दिखी भारी बिकवाली

अक्टूबर में Coal India में सबसे ज्यादा trimming देखने को मिली. 269 म्यूचुअल फंड्स इस स्टॉक में निवेशित हैं, लेकिन 96 फंड्स ने इसमें हिस्सेदारी कम की. कुल होल्डिंग 56.7 करोड़ शेयर रही, जिसमें करीब 4.88 करोड़ शेयर की कमी दर्ज की गई. GAIL में भी दबाव दिखा. 224 फंड हाउस स्टॉक में निवेशित हैं लेकिन 71 फंड्स ने हिस्सेदारी घटाई. कुल होल्डिंग 67.8 करोड़ शेयर रही, जिसमें 3.52 करोड़ शेयर की गिरावट हुई.

NTPC, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बड़े कैप स्टॉक्स में शामिल है, उसमें भी 99 फंड्स ने एक्सपोजर कम किया. कुल होल्डिंग 176 करोड़ शेयर रही, जिसमें 2.62 करोड़ शेयर की कमी दर्ज हुई. Axis Bank में 556 फंड्स इंवेस्टेड हैं, लेकिन 138 ने अक्टूबर में मुनाफावसूली की. कुल हिस्सेदारी 99.4 करोड़ शेयर रही, जिसमें 2.17 करोड़ शेयर की कटौती हुई.

BPCL में 82 फंड्स ने हिस्सेदारी कम की और कुल होल्डिंग 43.5 करोड़ शेयर रही. 1.76 करोड़ शेयर की गिरावट दर्ज हुई.
HPCL में भी 88 फंड्स ने पोजीशन घटाई. कुल होल्डिंग 37.2 करोड़ शेयर रही, जिसमें 1.54 करोड़ शेयर की कमी दर्ज की गई.

मिडकैप स्टॉक्स में सुजलॉन सबसे ज्यादा बिकने वाला शेयर

मिडकैप सेगमेंट में Suzlon Energy में सबसे भारी बिकवाली दर्ज हुई. 165 फंड्स इसमें निवेशित हैं, जिनमें से 49 ने हिस्सेदारी कम की. कुल शेयरहोल्डिंग 60.1 करोड़ रही, जिसमें 6.53 करोड़ शेयर की नेट कमी हुई. Ashok Leyland में भी 48 फंड्स ने एक्सपोज़र घटाया. कुल हिस्सेदारी 46.1 करोड़ शेयर रही, जिसमें 2.01 करोड़ शेयर की कटौती हुई.

NHPC में भी सावधानी दिखाई गई. 109 म्यूचुअल फंड्स निवेशित रहे जबकि 39 ने अपनी होल्डिंग कम की. कुल हिस्सेदारी 36 करोड़ शेयर रही, जिसमें 1.68 करोड़ शेयर की कमी दर्ज हुई.

स्मॉलकैप शेयरों में भी ट्रिमिंग का दौर

स्मॉलकैप श्रेणी में Sagility में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई. 88 फंड्स निवेशित हैं, और 32 ने हिस्सेदारी घटाई. कुल होल्डिंग 37.6 करोड़ शेयर रही, जिसमें 2.44 करोड़ शेयर की गिरावट हुई. Ola Electric Mobility में 16 फंड्स ने होल्डिंग कम की, कुल शेयरहोल्डिंग 23.3 करोड़ रही, जिसमें 97 लाख शेयर की कमी दर्ज की गई.

RBL Bank में 48 फंड्स ने पोजीशन घटाई, कुल होल्डिंग 17.5 करोड़ शेयर रही, जिसमें 52 लाख शेयर की गिरावट दर्ज हुई.
सबसे ज्यादा गिरावट Hindustan Construction Company में दिखी, जहां कुल होल्डिंग सिर्फ 52 लाख शेयर थी, और 62 लाख शेयर की नेट कमी दर्ज की गई, जो दिखाता है कि संस्थागत दिलचस्पी सीमित है.

यह भी पढ़ें: BYJU’s के संस्थापक रवींद्रन को US कोर्ट से मिला बड़ा झटका! अदालत ने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का जुर्माना ठोका

म्यूचुअल फंड्स का यह रुझान बताता है कि बाजार की तेजी के बावजूद संस्थान रणनीतिक रूप से जोखिम घटा रहे हैं और चुनिंदा सेक्टर्स में सतर्क हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, क्रिप्टो में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली

भारत की हर किराना दुकान में मिलने वाली इस ड्रिंक से सालाना 6,800 करोड़ कमाता है यह अरबपति निवेशक, नहीं बेचता है कोई शेयर

नवंबर में धड़ाम हुआ बिटकॉइन! क्रिप्टो मार्केट से 1 ट्रिलियन डॉलर की निकासी; निवेशकों में डर का माहौल

TATA Power ने भूटान में साइन की 13,100 करोड़ रुपये की बड़ी डील, सोमवार को फोकस में रखें शेयर

डेटा सेंटर, रिन्यूएबल एनर्जी में बूम का इन 2 PEB कंपनियों को मिल रहा बंपर फायदा, 2690 करोड़ का ऑर्डर बुक, शेयरों पर रखें नजर

₹55 डिविडेंड देने जा रही Ingersoll-Rand, 25 नवंबर है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 494% तक रिटर्न