इन 3 शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड, लिस्ट में कई दिग्गज; 500 फीसदी से ज्यादा दे चुके रिटर्न!

52-वीक हाई छूने वाली ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स की प्रमुख खिलाड़ी हैं. ऑटोमोबाइल्स, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग. इस तेजी के पीछे मुख्य वजहें हैं GST रेट कट्स, ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा प्राइस कट्स, घटती महंगाई और सेक्टर में पॉजिटिव सेंटीमेंट.

एक साल के हाई पर पहुंचे शेयर! Image Credit: Canva

52-Week High Stock: 52 बाजार में इन दिनों कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिली है. बाजार में कई कंपनियों के शेयरों ने 52-वीक हाई बनाया है. इसके पीछे मुख्य वजहें हैं GST रेट कट्स, ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा प्राइस कट्स, घटती महंगाई और सेक्टर में पॉजिटिव माहौल. इन कारणों से चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आइए जानते हैं उन 4 शेयरों के बारे में जो 52-वीक हाई पर पहुंच गए हैं.

Ashok Leyland

Ashok Leyland लिमिटेड भारत और ग्लोबल लेवल पर कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में बसें, ट्रक, ट्रैक्टर, टिपर, हल्के व छोटे कमर्शियल व्हीकल्स और डिफेंस व्हीकल्स (जैसे आर्मर्ड यूनिट्स और हाई-मोबिलिटी व्हीकल्स) शामिल हैं.

इसके अलावा कंपनी पावर सॉल्यूशंस जैसे डीजल जनरेटर, इंजन, स्पेयर पार्ट्स, फाइनेंसिंग सर्विस और आईटी सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है.

सोर्स-TradingView

Mahindra & Mahindra (M&M)

Mahindra & Mahindra लिमिटेड मोबिलिटी प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस की दिग्गज कंपनी है. इसके पोर्टफोलियो में पैसेंजर कार, कमर्शियल व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट शामिल हैं. इसके प्रमुख ब्रांड्स Mahindra, Swaraj, Trakstar हैं

कंपनी का कारोबार ऑटोमोबाइल्स तक सीमित नहीं है. यह एयरोस्पेस, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, स्टील प्रोसेसिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस तक फैला हुआ है.

सोर्स-TradingView

Syrma SGS Technology

Syrma SGS Technology लिमिटेड भारत, अमेरिका, जर्मनी और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) की प्रमुख कंपनी है. यह प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलपमेंट, प्रोटोटाइपिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग जैसी सेवाएं देती है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बनी वजह!

Manappuram Finance

Manappuram Finance लिमिटेड भारत की प्रमुख NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है, जो मुख्य रूप से गोल्ड लोन देने पर फोकस करती है. इसके अलावा यह व्हीकल, बिजनेस, पर्सनल, माइक्रो होम लोन, टू-व्हीलर फाइनेंसिंग और कृषि और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन जैसी सेवाएं भी देती है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- ₹100 से कम वाला शेयर बना हॉट पिक, कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बड़े प्लेयर्स ने खेला बड़ा दांव!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories