चीन-अमेरिका ट्रेड डील से एशियाई बाजारों में रौनक, ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव साइन!

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताओं में काफी अच्छी प्रगति की खबर से एशियाई शेयर बाजारों और अमेरिकी फ्यूचर्स इंडेक्स में तेजी देखी गई है. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर देखने को मिला. गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 445 अंकों की तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

ग्लोबल मार्केट में रैली. Image Credit: Canva

Global Market Rally: बाजार के लिए इन दिनों पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिकी-चीन के बीच टैरिफ वार से बाजार में काफी घबड़ाहट थी, लेकिन अब चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की खबर से दुनियाभर के बाजारों में पॉजिटिव माहौल बन गया है. इस नाते एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई, वहीं अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली. इस बीच डॉलर मजबूत हुआ, तेल महंगा हुआ और सोने की कीमतों में गिरावट आई.

एशिया और अमेरिका के बाजारों में रौनक

ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में शुक्रवार सुबह से ही बढ़त देखी गई. जापान का टॉपिक्स (Topix) इंडेक्स लगातार 12वें दिन ऊपर चढ़ा, जो अक्टूबर 2017 के बाद सबसे लंबा तेजी का दौर है.

वहीं, अमेरिका के प्रमुख स्टॉक इंडेक्स S&P 500 और Nasdaq 100 के फ्यूचर्स में 1.2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, डॉलर मजबूत हुआ, 10 साल के अमेरिकी ट्रेजरी बॉंड की यील्ड 3 बेसिस पॉइंट बढ़ी, और सोने की कीमतों में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 445 अंकों की तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

व्यापार तनाव घटने से बाजार को मिला बूस्टर

हाल के सप्ताह में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे टेंशन की वजह से ग्लोबल मार्केट में भूचाल आ गया था. लेकिन जिनेवा में हुई दो दिवसीय वार्ता के बाद अब माहौल थोड़ा शांत होता दिख रहा है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन ग्रीर ने बताया कि बातचीत में काफी प्रगति हुई है और मतभेद उतने बड़े नहीं हैं जितना पहले सोचा गया था.

ग्लोबल लेवल पर बाजार के लिए पॉजिटिव साइन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.