भाव 50 रुपये से कम, फंड जुटाने की घोषणा के बाद शेयर में आई तेजी, दिया है 300 फीसदी से अधिक का रिटर्न
LIC के स्वामित्व वाली NBFC Paisalo Digital के शेयरों में मंगलवार, 13 मई को जोरदार तेजी दर्ज की गई. कंपनी द्वारा 15 मई को फंड जुटाने के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाने की घोषणा के बाद, शेयर इंट्राडे ट्रेड में 4 फीसदी से अधिक चढ़ा. वित्तीस स्थिति से लेकर जानें क्या है शेयर का हाल.
Smallcap NBFC Company share surge: LIC के स्वामित्व वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Paisalo Digital के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के बोर्ड मीटिंग की तारीख घोषित करने के बाद इसके शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 4 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी ने सोमवार, 12 मई को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी थी कि उसका ऑपरेशन और फाइनेंस कमेटी 15 मई 2025 को बैठक करेगी जिसमें लिस्टेड, सिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) को प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
प्रमोटर ग्रुप ने गिरवी शेयर किए मुक्त
मंगलवार को कंपनी ने एक अहम अपडेट में बताया गया कि प्रमोटर ग्रुप से जुड़ी इकाई Equilibrated Venture CFlow ने 75 लाख शेयरों (0.83% हिस्सेदारी) को गिरवी से मुक्त कर दिया है. इसके बाद अब भी 8.39 करोड़ शेयर गिरवी पड़े हुए हैं. Paisalo Digital ने हाल ही में मार्च 2025 तिमाही के नतीजे भी जारी किए जिनमें कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा.
वित्तीय स्थिति में दिखा मुनाफा
कंपनी का नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) 25 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपया हो गया जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 36 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 41 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गया. कुल इंटरेस्ट इनकम 178.09 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल 147.73 करोड़ रुपये थी. कंपनी का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 14.10 फीसदी की बढ़त के साथ 5,232.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
शेयरहोल्डिंग और डिविडेंड
भारत की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक कंपनी LIC के पास Paisalo Digital में मार्च 2025 तिमाही तक 1.17% हिस्सेदारी है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.10 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 फीसदी) का डिविडेंड घोषित किया है.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार, 13 मई को कंपनी के शेयर 2.37 फीसदी की तेजी के साथ 34.92 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हो गए. इस दौरान कंपनी ने 0.81 रुपये का मुनाफा दिया. पिछले कुछ महीने कंपनी के लिए स्थिर नहीं थे लेकिन 5 साल के रिटर्न ग्राफ को देखें तो वह काफी बड़ा है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 343.20 फीसदी का मुनाफा किया है. यानी इस दौरान निवेशक जो आज भी बने हुए हैं, उन्हें प्रति शेयर 27.17 रुपये का मुनाफा हुआ.
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस स्टॉक को इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगे पंख; 1 महीने में 30 फीसदी का दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.