Airtel का मुनाफा 4 गुना बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये हुआ, 16 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 4 गुना ज्यादा मुनाफा रिपोर्ट किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 11,022 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 432 फीसदी ज्यादा है.

Image Credit: Idrees Abbas/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Bharati Airtel ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही, जनवरी से मार्च के नतीजे जारी किए. एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि इस तिमाही में टैरिफ प्लान में की गई बढ़ोतरी की वजह से कंपनी की आय में जोरदार उछाल आया है. कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27% की वृद्धि हुई है, जो 47,876.2 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही देश में कंपनी का कस्टमर बेस बढ़कर 42.4 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व यानी ARPU भी 17% बढ़कर 245 रुपये हो गया है. इन सभी वजहों से कंपनी ने वार्षिक आधार पर चार गुना ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है.

चार गुना से ज्यादा मुनाफा

भारती एयरटेल ने मार्च तिमाही में 432 फीसदी नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. कंपनी को रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,022 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,071.6 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4 गुना से ज्यादा का उछाल आया है.

रेवेन्यू में 27 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने अपने बिजनेस ऑपरेशन से मिलने वाले रेवेन्यू में भी जोरदार उछाल रिपोर्ट किया है. मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का रेवेन्यू 47,876.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 37,599.1 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह रेवेन्यू में 27 फीसदी का उछाल आया है.

प्रति यूजर औसत आय बढ़ी

कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल का सबसे बड़ा कारण पिछले वर्ष जुलाई में टैरिफ प्लान में की गई बढ़ोतरी है. टैरिफ प्लान बढ़ाए जाने की वजह से कंपनी की प्रति यूजर औसत आय में भी 17 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में ARPU 209 रुपये रहा था, जो FY 25 Q4 में बढ़कर 245 रुपये हो गया है. इसके साथ ही कंपनी के सब्सक्राइबर बेस में भी बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 42.4 करोड़ हो गया है.

16 रुपये डिविडेंड का ऐलान

बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी एक फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंट देने का प्रस्ताव रखा है.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल