Axis Mutual Fund का मीशो समेत इन 3 स्‍टॉक्‍स में दांव, ₹329 करोड़ लगाकर खरीदे शेयर, घाटे से मुनाफे में आई ये कंपनियां

Axis Mutual Fund ने दिसंबर 2025 में Meesho समेत तीन ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनियों में ₹329 करोड़ का निवेश किया है, जिनमें मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिल रही है. इनमें से कुछ कंपनियां घाटे से मुनाफे की ओर लौटी हैं, जिससे फंड हाउस के लॉन्ग टर्म ग्रोथ फोकस का संकेत मिलता है.

axis mutual fund Image Credit: money9 live AI image

Axis Mutual Fund: एक्सिस म्‍यूचुअल फंड ने दिसंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. फंड हाउस ने ई-कॉमर्स समेत अलग-अलग क्षेत्रों की 3 नई कंपनियों में निवेश किया है. फंड हाउस का फोकस ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनियों पर बढ़ा है. यही वजह है कि पोर्टफोलियो में ऐसी कंपनियों को जगह दी गई है, जिनकी वित्‍तीय स्थिति से लेकर स्‍ट्रैटेजी में ग्रोथ नजर आ रही है. फंड हाउस ने कुल ₹329 करोड़ लगाकर इन कंपनियों के शेयर खरीदे हैं. तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक्‍स आइए जानते हैं.

ICICI Prudential Asset Management Company

दिसंबर 2025 में Axis Mutual Fund ने ICICI Prudential Asset Management Company Ltd. को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. इस कंपनी में फंड ने करीब 163.12 करोड़ रुपये का निवेश किया और कुल 6,12,968 शेयर खरीदे. मार्केट वैल्यू के लिहाज से यह Axis MF की सबसे बड़ी नई एंट्री रही.

वित्‍तीय प्रदर्शन

कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो H1FY26 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 2,949 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो H1FY25 में 2,458 करोड़ रुपये था. वहीं नेट प्रॉफिट में भी 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और मुनाफा 1,618 करोड़ रुपये रहा.

Meesho

Axis Mutual Fund ने ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी Meesho Ltd. में भी बड़ा निवेश किया है. फंड ने मीशो के 68,53,867 शेयर खरीदे, जिसकी कुल वैल्यू करीब 123.52 करोड़ रुपये रही. इससे साफ है कि फंड हाउस डिजिटल और ई-कॉमर्स स्पेस में भविष्य की संभावनाओं को लेकर आशावादी है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

Meesho के आंकड़े भी इस भरोसे को सपोर्ट करते हैं. H1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 5,577 करोड़ रुपये हो गया. अच्छी बात यह रही कि कंपनी का नेट लॉस भी घटकर 700 करोड़ रुपये रह गया, जबकि H1FY25 में यह 2,512 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला का इस इंश्‍योरेंस कंपनी में बड़ा दांव, 3 से सीधा 15% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, क्‍या ये कमजोर शेयर बनेगा मनी मशीन

Wakefit Innovations

Axis Mutual Fund ने कंज्यूमर और होम सॉल्यूशंस से जुड़ी कंपनी Wakefit Innovations Ltd. को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. फंड ने इस कंपनी में 43.26 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 23,45,267 शेयर खरीदे हैं.

वित्‍तीय प्रदर्शन

कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो FY26 में Wakefit का रेवेन्यू 724 करोड़ रुपये रहा, जो FY25 के कुल रेवेन्यू 1,273 करोड़ रुपये का करीब 56 फीसदी है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू FY24 के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ा था. खास बात यह रही कि 6MFY26 में कंपनी 35 करोड़ रुपये के मुनाफे में लौट आई, जबकि FY25 में उसे 35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.