Axis Bank vs Kotak vs HDFC: मुनाफा, लोन ग्रोथ और खराब कर्ज, Q3 नतीजों में कौन सा बैंक निकला सबसे मजबूत

तिमाही के नतीजों ने Private sector के बड़े बैंकों की सेहत की साफ तस्वीर पेश कर दी है. निवेशकों की सबसे ज्यादा नजर Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank पर रही. इन तीनों बैंकों के मुनाफे, लोन बढ़ोतरी, ब्याज से होने वाली कमाई और खराब कर्ज की स्थिति को ध्यान से देखा गया.

Axis Bank vs Kotak vs HDFC Image Credit: Money9 live

Axis Bank vs. Kotak vs. HDFC: दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजों ने Private sector के बड़े बैंकों की सेहत की साफ तस्वीर पेश कर दी है. निवेशकों की सबसे ज्यादा नजर Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank पर रही. इन तीनों बैंकों के मुनाफे, लोन बढ़ोतरी, ब्याज से होने वाली कमाई और खराब कर्ज की स्थिति को ध्यान से देखा गया.

खास तौर पर Axis Bank को लेकर ज्यादा उत्सुकता थी क्योंकि पिछली तिमाही में उसे ज्यादा प्रावधान करने पड़े थे, जिससे मुनाफे पर असर पड़ा था. अब सवाल यह है कि तीसरी तिमाही में बैंक की हालत कितनी सुधरी. साथ ही यह भी देखा गया कि Kotak और HDFC जैसे बड़े बैंक इस माहौल में कैसा प्रदर्शन कर पाए. आइए विस्तार से जानते है.

Axis Bank

पिछली तिमाही में RBI की सलाह के बाद Axis Bank ने कुछ पुराने कृषि लोन मामलों के लिए एक बार में 1,231 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. इस वजह से Q2 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत गिर गया था. बैंक ने कहा था कि यह रकम बाद में वापस लिखी जा सकती है. दिसंबर तिमाही में Axis Bank का नेट प्रॉफिट केवल 3 प्रतिशत बढ़कर 6,489 करोड़ रुपये रहा.

बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM घटकर 3.75 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 4.06 प्रतिशत थी. Axis Bank के कुल कर्ज 14.3 प्रतिशत बढ़कर 11.59 लाख करोड़ रुपये हो गए. इसमें SME और कॉरपोरेट लोन की हिस्सेदारी ज्यादा रही. छोटे कारोबार और खुदरा लोन से बैंकों को ज्यादा ब्याज मिलता है, जिससे कमाई बेहतर होती है. RBI द्वारा ब्याज दर घटाने से फिलहाल सभी बैंकों के मार्जिन पर थोड़ा दबाव है.

 NIM (%)लोन ग्रोथ (%)नेट प्रॉफिट ग्रोथ (%)
Axis Bank3.75%14.3%3%
Kotak Mahindra Bank4.5%16.2%4%
HDFC Bank3.5%12%11.5%
सोर्स: quarterly results

Kotak और HDFC का प्रदर्शन

Kotak Mahindra Bank की NIM घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई, फिर भी यह कई दूसरे बैंकों से बेहतर है. HDFC Bank की NIM 3.5 प्रतिशत रही. तीनों बैंकों की खराब कर्ज की स्थिति मजबूत रही. Axis Bank का नेट NPA 0.42 प्रतिशत, Kotak का 0.31 प्रतिशत और HDFC का 0.42 प्रतिशत रहा. Axis Bank का रिटर्न ऑन एसेट्स 1.49 प्रतिशत रहा. Kotak और HDFC दोनों का यह आंकड़ा सालाना आधार पर करीब 1.92 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो बैंकिंग सेक्टर में सबसे ऊंचे स्तरों में है.

 Standalone P/EPrice to (standalone) book value
Axis Bank16.12.1
Kotak Mahindra Bank31.43.4
HDFC Bank19.32.6

आगे की रणनीति और बाजार की नजर

Axis Bank ने बताया कि उसने इस तिमाही में 10 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. RBI द्वारा बैंकिंग सिस्टम में 2 लाख करोड़ रुपये डालने की योजना से लोन ग्रोथ को और सहारा मिल सकता है. शेयर बाजार में Axis Bank का भाव 1,260 रुपये पर बंद हुआ. बैंक का मूल्यांकन दूसरे बैंकों के मुकाबले सस्ता माना जा रहा है. Kotak और HDFC की तुलना में Axis Bank का PE रेशियों कम है.

इसे भी पढ़ें: इस शेयर में आ सकता है 48% तक का अपसाइड मूव, Centrum ने दी खरीदारी की सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.