अडानी समूह के इस शेयर में बनेगा पैसा! Bajaj Broking ने कहा- खरीदो, चार्ट पैटर्न दे रहा इशारा
अडानी पोर्ट्स का शेयर आज, 2 सितंबर को इंट्राडे में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, बीते एक हफ्ते में इसमें 0.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले तीन महीनों में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है और एक साल की अवधि में इसमें 9.61 फीसदी की कमजोरी रही है. कंपनी ने 13 जून 2025 को 350 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था.
Adani Ports & Special Economic Zone Share Price: अडानी समूह के एक शेयर में ब्रोकरेज ने तेजी की उम्मीद जताई है. Bajaj Broking ने अपने Positional Pick में Adani Ports को शामिल किया है. चार्ट पैटर्न और टेक्निकल साइन इस ओर इशारा कर रहे हैं कि स्टॉक में निकट भविष्य में तेजी की संभावना है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 34 फीसदी उछल चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 2,89,350 करोड़ रुपये है. बीते 5 साल में इसने 280 फीसदी का रिटर्न दिया है.
चार्ट पर टेक्निकल पैटर्न क्या कहता है?
हाल ही की करेक्शन के बाद स्टॉक 200-डे EMA और पिछले ब्रेकआउट लेवल्स पर बेस बना रहा है. यह निवेशकों के लिए एक नया एंट्री पॉइंट और बेहतर रिस्क-रिवार्ड सेटअप पेश कर रहा है. छोटे टाइम फ्रेम में स्टॉक ने falling channel breakout दिया है, जो पिछले छह सत्रों की गिरावट को समेटता है. 1290–1270 का जोन मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, क्योंकि यह पिछले महीने का लो और 200-डे EMA का संगम है.
क्या है टारगेट प्राइस?
विश्लेषकों का अनुमान है कि स्टॉक 1438 रुपये तक पहुंच सकता है, जो जुलाई-अगस्त की गिरावट (1474–1291) का लगभग 80 फीसदी रिट्रेसमेंट है. डेली स्टॉकैस्टिक इंडिकेटर ने भी buy signal दिया है, जिससे स्टॉक में पॉजिटीव मोमेंटम की संभावना और मजबूत हो रही है.
किस भाव पर खरीदारी करें?
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक निवेशक मौजूदा भाव 1341 रुपये के आसपास खरीदारी कर सकते हैं. एंट्री का सही लेवल 1325–1345 रुपये रखा गया है. इस ट्रेड का लक्ष्य 1438 रुपये है, जबकि स्टॉपलॉस 1269 रुपये तय किया गया है. 30 दिन की अवधि में इस ट्रेड से लगभग 8 फीसदी का अपसाइड संभावित है.
फाइनेंशियल रेश्यो
अडानी पोर्ट्स का शेयर आज इंट्राडे में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, बीते एक हफ्ते में इसमें 0.07 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले तीन महीनों में शेयर 6.51 फीसदी टूटा है और एक साल की अवधि में इसमें 9.61 फीसदी की कमजोरी रही है. कंपनी ने 13 जून 2025 को 350 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था, जो प्रति शेयर 7 रुपये के बराबर है. इसके एक्स-डिविडेंड डेट्स हाल के वर्षों में 14 जून 2024, 28 जुलाई 2023 और 14 जुलाई 2022 रहे हैं. अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 2 सितम्बर 2025 तक 2,89,350.61 करोड़ रुपये है. तिमाही नतीजों की बात करें तो Q1 FY25-26 में कंपनी ने 9,422.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 3,314.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 5,791.37 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. कुल मिलाकर, शेयर भले ही पिछले एक साल से दबाव में हो, लेकिन कंपनी लगातार मजबूत मुनाफा दिखा रही है और निवेशकों को आकर्षक डिविडेंड भी दे रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.