एक अपडेट और 5% तक चढ़ा ₹40 से कम वाला ये स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक; जानें डिटेल

Paisalo Digital Limited का शेयर 5.77 फीसदी उछलकर 31.79 रुपये तक पहुंच गया, जब कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए फंड जुटाने की योजना का ऐलान किया. Q1 FY2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 47 करोड़ रुपये रहा और कुल आय 17 फीसदी बढ़कर 218.71 करोड़ रुपये तक पहुंची.

share market stock Image Credit: Money9live/Canva

Paisalo Digital Ltd Share Surges: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) Paisalo Digital Limited का शेयर मंगलवार, 2 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में 5.77 फीसदी तक उछलकर 31.06 रुपये पर पहुंच गया. यह उछाल कंपनी की ओर से फंड जुटाने की योजना की घोषणा के बाद देखने को मिला. आइए विस्तार से इसके बारे में बताते हैं साथ ही स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री पर नजर डालते हैं.

फंड जुटाने की तैयारी

कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी की बैठक 4 सितंबर 2025 को होगी. इस बैठक में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने कहा, “Paisalo Digital Limited की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी की बैठक 4 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. इस बैठक में लिस्टेड, सिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी कर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने पर विचार और मंजूरी दी जाएगी.”

स्टॉक का हाल

पिछले कुछ समय से यह शेयर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पिछले 1 महीने में शेयर ने 0.39 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की है. वहीं, 1 साल के दौरान शेयर का भाव 51.83 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 5 साल के दौरान इसके शेयरों में 38 फीसदी की तेजी ही दिखी है. कंपनी का 52वीक हाई स्तर 64 रुपये है वहीं, 52वीक लो स्तर 29.40 रुपये है. कंपनी अपने हाई स्तर से लगभग आधे पर कारोबार कर रही है.

Paisalo Digital Q1 FY2025 नतीजे

जून 2025 को खत्म पहली तिमाही (Q1 FY2025) में कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए. नेट प्रॉफिट 47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो पिछले साल की समान तिमाही के 41.5 करोड़ रुपये था यानी 13.25 फीसदी ज्यादा है. इससे इतर, कुल में भी बढ़ोतरी दिखी है. जो 185.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 218.71 करोड़ रुपये हो गया. ब्याज आय 200.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 165.09 करोड़ रुपये थी, यानी 21.7 फीसदी की बढ़त.

नया अपॉइंटमेंट

30 अगस्त को कंपनी ने एक्सचेंज को यह भी बताया कि राजेश कुमार सिंह को कंपनी का आंतरिक लोकपाल (Internal Ombudsman) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति RBI के मास्टर डायरेक्शन (Internal Ombudsman for Regulated Entities) 2023 के तहत की गई है.

ये भी पढ़ें- इस स्‍मॉलकैप कंपनी में 57 दिनों से लगातार अपर सर्किट, 254% से ज्‍यादा उछला शेयर, दो बड़ी डील्स से मिला बूस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.