लिस्टिंग प्राइस से भी कम हुए Bajaj Housing Finance के शेयरों के भाव, जानें क्या हो आगे की रणनीति

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. जिससे निवेशक काफी परेशान हैं. अब निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इसे बेचकर निकल जाएं. या रुके रहें? आज आपको इन्हीं सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट के हवाले से देने की कोशिश करेंगे.

जानें बजाज हाउसिंग फाइनेंस में आगे की रणनीति. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Bajaj Housing Finance के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. शेयर में बीते 2 कारोबारी दिन में 8 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. जिसके बाद से इसके निवेशकों में एक डर का माहौल है. कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आ गए है. शेयर का करेंट मार्केट प्राइस 139.90 रुपये है. जबकि इसकी लिस्टिंग 150 रुपये पर हुआ था. जिसके बाद इसने 188.45 रुपये का हाई लगाया. अब निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इसे बेचकर निकल जाएं. या रुके रहें? आज आपको इन्हीं सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट के हवाले से देने की कोशिश करेंगे.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Marketfeds analytics के लवलेश शर्मा ने मनी9 को बताया कि अभी शेयर में और वीकनेस देखने को मिल सकती है. जो भी लोग इस शेयर में फसे हैं. वो 127 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहे. अगर ये लेवल्स भी टूटता है तो शेयर और भी नीचे जाता दिखेगा. यह स्तर 110 या 111 रुपये का हो सकता है.

क्या कहता है Bajaj Housing Finance के चार्ट?

Bajaj Housing Finance का चार्ट तो बहुत ज्यादा मौजूद नहीं है. फिर भी गौर करने पर 135 रुपये और 130 रुपये के 2 सपोर्ट नजर आते हैं. अगर शेयर इसे भी होल्ड नहीं कर पाया तो इसमें और भी गिरावट देखी जा सकती है. शेयर जबतक 144 रुपये और 153.80 के लेवल्स को नहीं तोड़ता तबतक कोई बड़ी तेजी नहीं आ सकती है.

12 दिसम्बर को खत्म हो जाएगा 3 महीने का लॉक इन पीरियड

सोमवार को 12.6 करोड़ शेयरों का लॉर इन पीरियड खत्म हो गया है. मतलब इक्विटी की 2 फीसदी ट्रेडिंग के लिए एलिजबल होगा. इसी के साथ 12 दिसंबर को Bajaj Housing Finance के शेयरों का 3 महीने का लॉक इन पीरियड भी समाप्त हो जाएगा.

कैसा है कंपनी के फाइनेंशियल्स?

अगर कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो Q4 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 381 करोड़ रुपए रहा जो सालाना आधार पर 26 फीसदी की ग्रोथ है. साथ ही कंपनी का AUM (Assets Under Management) में सालाना आधार पर 32 फीसदी का इजाफा हुआ है जो बढ़कर 91,370 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वहीं Q4 में नेट टोटल इनकम भी 14 फीसदी (YoY) बढ़कर 717 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.

क्या करती है कंपनी?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस 2008 में स्थापित हुई थी. यह बजाज ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी है जो साल 2018 से कर्ज बांट रही है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट्स को घर और कमर्शियल स्पेस खरीदने में कस्टमाइज फाइनेंशियल सॉल्यूशन मुहैया करवाती है.

 डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.