डिविडेंड की हैट्रिक की ओर ये सरकारी कंपनी, जल्द हो सकता है फाइनल कैश रिवॉर्ड का ऐलान!

हाल के कुछ महीने में इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. महज 3 महीनों में शेयर ने 79 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अब कंपनी निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे सकती है. यदि कंपनी फाइनल डिविडेंड का ऐलान करती है, तो यह इस वित्त वर्ष में तीसरी बार कैश रिवॉर्ड देने की घोषणा होगी.

ये कंपनी दे सकती है तीसरी बार डिविडेंड. Image Credit: Canva

BEML Dividend: बीते दिन, 3 जून को भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, इससे इतर सरकारी कंपनी BEML के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. दरअसल, ये कंपनी जल्द ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि डिविडेंड पर फैसला लेने के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख 10 जून से बदलकर 6 जून 2025 कर दी गई है. यदि कंपनी इस दिन फाइनल डिविडेंड का ऐलान करती है, तो यह इस वित्त वर्ष में तीसरी बार कैश रिवॉर्ड देने की घोषणा होगी. ये शेयर अपने एक साल के लो से 84 फीसदी उछल चुका है.

लगातार डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है BEML

BEML का डिविडेंड देने का इतिहास काफी जोरदार रहा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी पहले ही दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. पहला 5 रुपये प्रति शेयर और दूसरा 15 रुपये प्रति शेयर. इससे पहले FY2024 में कंपनी ने 20.5 रुपये प्रति शेयर और FY2023 में 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.

शेयर की कीमत और डिविडेंड यील्ड

इसे भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस शेयर ने मचाया गदर, 1 साल में दिया 4,300% मुनाफा, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

BEML की कामकाज

BEML की शुरुआत साल 1964 में हुई थी और यह शुरुआत में रेल कोच, माइनिंग इक्विपमेंट और स्पेयर पार्ट्स बनाती थी. यह कंपनी भारत की पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में से एक है और BSE 500 इंडेक्स में शामिल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!