बोनस शेयर बांट रही यह केमिकल कंपनी, अगले हफ्ते एक शेयर के होंगे 10 टुकड़े, जानें रिकॉर्ड डेट
केमिकल और एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी Best Agrolife निवेशकों के लिए बड़ी खबर लेकर आई है. कंपनी ने एक साथ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ेगी और निवेशकों के लिए यह ज्यादा सुलभ होगा. रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है.
Best Agrolife Bonus Share & Stock Split: केमिकल और एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी Best Agrolife के शेयर अगले हफ्ते खास सुर्खियों में रहने वाले हैं. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट दोनों का ऐलान किया है. ये दोनों कॉर्पोरेट एक्शन निवेशकों की संख्या बढ़ाने, शेयरों को ज्यादा सुलभ बनाने और लिक्विडिटी सुधारने के मकसद से किए जा रहे हैं.
16 जनवरी 2026 है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका साफ मतलब है कि इस तारीख तक (एक्स-डेट से पहले) जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इन दोनों लाभों के हकदार होंगे.

1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी
कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. यानी हर 2 शेयर के बदले आपको 1 अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेगा. यह शेयरधारकों के लिए कंपनी की तरफ से एक अच्छा तोहफा है, जिससे उनके पास बिना कोई अतिरिक्त पैसा लगाए ज्यादा शेयर हो जाएंगे.
1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट
इसके साथ ही कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है. अभी कंपनी का प्रत्येक शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू का है, जिसे अब 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट दिया जाएगा. इससे शेयर की कीमत कम हो जाएगी और छोटे निवेशक भी आसानी से शेयर खरीद सकेंगे, जिससे ट्रेडिंग में ज्यादा रुचि बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: इन तीन कंपनियों में जमकर दांव लगा रहें म्यूचुअल फंड, अडानी विल्मर भी शामिल, पांच साल में 288% रिटर्न
शेयर का प्रदर्शन
9 जनवरी 2026 को इस कंपनी के शेयर में मामूली तेजी दर्ज की गई. इसके बाद इसकी कीमत 435.95 रुपये हो गई. बीते एक सप्ताह में इसके शेयर में 8 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया. तीन महीने में निवेशकों को 28 फीसदी तक रिटर्न मिले. हालांकि लॉन्ग टर्म में निवेशक के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है क्योंकि शेयर में बीते तीन साल में 70.48 फीसदी और पांच साल में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही के 385 करोड़ रुपये से बढ़कर 515 करोड़ हो गया. वहीं मुनाफा भी दोगुना हो गया. जून में कंपनी को 19.92 करोड़ रुपये का प्रोफिट हुआ था, जो सितंबर में बढ़कर 38.93 करोड़ हो गया. हालांकि वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में कमी आई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य
1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T
न हथियार बनाता है, न रॉकेट बेचता है… फिर भी है डिफेंस सेक्टर की असली ताकत, 1 महीने में दिया 16% का रिटर्न
