पैनिक में पेनी स्टॉक्स का दम, कीमत 20 रुपये से कम; इन 8 छुटकू ने 7 दिन में दिया 24 फीसदी तक मुनाफा
Share Market में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स ने अच्छी बढ़त दिखाई है. बीते सत्र में सेंसेक्स 4.5% चढ़ा. 8 पेनी स्टॉक्स ने 10% से 24% तक की बढ़त दिखाई है. चलिए ऐसे पेनी स्टॉक्स बताते हैं. साथ ही Sellwin Traders की बात करेंगे ये भी पेनी स्टॉक्स है जो सोमवार को फोकस में रहेगा.

Best Penny Stocks: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है और ऐसा ही माहौल आगे भी रहने की संभावना है. इस बीच निवेशकों की बीच थोड़ा पैनिक भी देखने को मिल चुका है. लेकिन बीते सत्र यानी 17 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स करीब 4.5% चढ़ा. इस पैनिक के माहौल में पेनी स्टॉक्स यानी छुटकू स्टॉक्स ने भी अच्छी बढ़त दिखाई है. यहां कुल 7 ऐसे पैनी स्टॉक्स बताएंगे जो 10% से 24% तक का चढ़े. इनका मार्केट कैप भी 1,000 करोड़ से कम है, शेयर प्राइस 20 रुपये से नीचे है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम से कम 5 लाख शेयर रहा है. लेकिन सबसे पहले एक एक्स्ट्रा पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसपर आने वाले सोमवार को सबकी नजरें रहेंगी.
Sellwin Traders
Sellwin Traders जो सोमवार यानी 21 अप्रैल को फोकस में रहने वाला है क्योंकि इस कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी ने अपने विस्तार की योजनाओं का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वो अगले 12 महीनों में देश के कई बड़े शहरों में 12 नए रिटेल स्टोर खोलने का प्लान कर रही है. ये सब फ्रेंचाइज मॉडल के तहत होंगे. इस काम के लिए कंपनी 15 करोड़ का निवेश करेगी और इसकी कमाई का टारगेट 23.5 करोड़ है.
Sellwin Traders का शेयर बीते गुरुवार को 3.33 रुपये से बढ़कर 3.39 रुपये पर बंद हुआ, यानी 1.8% की बढ़त. यह शेयर 1 नवंबर 2024 को अपने 52 हफ्ते के हाई पर था जो 5.89 रुपये था और 15 अप्रैल 2025 को 2.71 रुपये यानी अपने निचले स्तर पर. पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन्स में इस शेयर ने 22% का रिटर्न दिया है, और 5 सेशन्स में 11.4% की बढ़त देखी गई है. हालांकि जनवरी से लेकर अब तक इसने 26.13% का नुकसान कराया है. इसका मार्केट कैप 76.24 करोड़ है. ये भी हफ्तेभर में 11 फीसदी चढ़ा है.
यह भी पढ़ें: इन मिड-कैप कंपनियों पर रखें नजर, निवेशकों को किया मालामाल; 5 साल में दिया 476 फीसदी रिटर्न
Variman Global Enterprises ये पेनी स्टॉक हफ्तेभर में 24% चढ़ गया, फिलहाल इसकी कीमत 12.40 रुपये है.
East West Freight Carriers के शेयर्स में 21% की बढ़त हुई, इसकी कीमत 6.39 रुपये है.
Yuvraaj Hygiene Product का शेयर 16% की चढ़ा, इसकी कीमत 14.60 रुपये है.
KCL Infra Projects Ltd का शेयर भी 16% चढ़ा है, इसकी कीमत 1.63 रुपये है.
SBC Exports Ltd का शेयर 14% बढ़त हासिल कर चुका है, इसकी 14.75 रुपये है.
GACM Technologies Ltd. (DVR) का स्टॉक 13% बढ़ा है, इसकी कीमत 1.07 रुपये है.
Davangere Sugar Company का स्टॉक 12% चढ़ा, इसकी कीमत 4.06 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. सोर्स- ACE Equity)
Latest Stories

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव

FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम
