BEL का निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, 23 सितंबर को होगा पेमेंट, 5 साल में दे चुका है 1041% रिटर्न
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड BEL ने अपने शेयरधारकों को 90 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसका पेमेंट 23 सितंबर को होगा. बीते छह महीनों में BEL के शेयर 42 फीसदी तक चढ़े हैं. डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Bharat Electronics Dividend Payment: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने 90 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है जिसका पेमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा. डिफेंस सेक्टर के शेयर इस समय निवेशकों की नजर में बने हुए हैं और BEL इसमें सबसे आगे है. कंपनी की मजबूत कमाई और बेहतर प्रदर्शन की वजह से इसका शेयर बीते महीनों में लगातार बढ़ा है.
कब मिलेगा डिविडेंड का पेमेंट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने साफ किया है कि प्रत्येक 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 90 पैसे का डिविडेंड मिलेगा. यह फैसला कंपनी की 71वीं जनरल एनुअल मीटिंग में लिया गया था जो 28 अगस्त को हुई थी. कंपनी ने 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की थी ताकि यह पता चल सके कि किन निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा. डिविडेंड का पेमेंट 23 सितंबर को होगा.
पहली तिमाही का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यु 4416.83 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 5.2 फीसदी ज्यादा है. टैक्स से पहले का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 1289.24 करोड़ रुपये रहा. वहीं टैक्स के बाद का मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़कर 969.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
शेयर बाजार में शानदार बढ़त
पिछले छह महीनों में BEL के शेयर की कीमत करीब 42 फीसदी बढ़ चुकी है. एक साल में इसने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2025 में ही कंपनी का शेयर अब तक 31 फीसदी की मजबूती दिखा चुका है. इसका मार्केट कैप 2.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें- रातों-रात हुआ खेल! इस शख्स ने एक दिन में कमा लिए 9 लाख करोड़, इतनी तो मुकेश अंबानी की जीवन भर की कमाई
शेयरों का प्रदर्शन
BEL का शेयर 10 अगस्त को अपने 52 वीक के हाई लेवल 436 रुपये से नीचे 389 रुपये पर बंद हुआ. यह अपने लो लेवल 240.25 रुपये से काफी ऊपर है. लगातार बेहतर प्रदर्शन और निवेशकों का भरोसा इसकी कीमत को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है.
नवरत्न कंपनियों में शामिल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना साल 1954 में हुई थी. यह एक सरकारी डिफेंस कंपनी है और नवरत्न पीएसयू का दर्जा रखती है. कंपनी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और कंपोनेंट उपलब्ध कराती है. इसके चलते यह देश की रक्षा जरूरतों में अहम भूमिका निभाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 शेयरों में बन रहा मुनाफे का क्रॉसओवर, आएगी रैली! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा

अंडमान में मिलेगा मॉरीशस-मालदीव जैसा मजा, इन 2 शेयरों में बनेगा पैसा! सरकार की है बड़ी तैयारी

सोना-चांदी के कीमतों में मामूली गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 1,09,130 रुपये प्रति 10 ग्राम, जानें महानगरों का रेट
