बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी ने पार किया 25000 का अहम लेवल, मीडिया और फार्मा शेयरों में तेजी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, शुरुआती कारोबार में ही बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले बाजार लाल निशान में खुला, फिर हरे निशान में आ गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया और फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: PTI

Stock Market Opening Bell: आज, गुरुवार को बाजार लाल निशान में खुला. हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार हरे निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ 81,571 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 31 अंक चढ़कर 25001 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया और फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

Highway Infrastructure के शेयरों में तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी थी, इससे इतर Highway Infrastructure के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर इस दौरान बढ़कर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 91 रुपये के भाव पर चले गए. इसकी वजह है कि कंपनी को NHAI से उत्तर प्रदेश में Muzaina Hetim Fee Plaza चलाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
ETERNAL325.00330.85324.70324.40329.801.66%
ADANIPORTS1,404.901,413.001,401.001,389.101,410.701.55%
NTPC326.45330.40326.00325.65329.551.20%
SUNPHARMA1,592.501,606.701,591.001,593.401,605.800.78%
JIOFIN310.05312.50310.05310.05312.250.71%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
INFY1,523.901,527.501,512.701,532.601,517.10-1.01%
WIPRO255.70255.70252.55255.75253.45-0.90%
BAJAJ-AUTO9,243.509,243.509,162.509,244.009,183.00-0.66%
SBILIFE1,824.801,824.901,813.401,833.701,821.80-0.65%
DRREDDY1,304.001,304.001,294.201,304.201,296.00-0.63%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट ( 9 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 12 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 507 अंकों की जोरदार बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 92 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.01 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 283 अंकों की शानदार बढ़त देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी

कैसा रहा बुधवार का बाजार?

बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 324 अंक उछलकर 81,425 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 105 अंक चढ़कर 24,973 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 13 में गिरावट रही थी. वहीं, महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी तक टूटे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 चढ़े और 15 गिरे. सेक्टोरल मोर्चे पर NSE का IT, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी तक मजबूत हुआ था. इसके विपरीत, ऑटो और मीडिया इंडेक्स 1.3 फीसदी तक फिसले थे.

इसे भी पढ़ें- रातों-रात हुआ खेल! इस शख्स ने एक दिन में कमा लिए 9 लाख करोड़, इतनी तो मुकेश अंबानी की जीवन भर की कमाई

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.