कीटनाशक बनाने वाली कंपनी पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, आज होगा फैसला, शेयरों पर रखें नजर
कीटनाशक बनाने वाली कंपनी Bharat Rasayan Ltd. की आज बोर्ड मीटिंग है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कंपनी अपने तिमाही वित्तीय नतीजे भी घोषित करेगी. ऐसे में आज कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो अभी तक का कैसा रहा इसके शेयरों का प्रदर्शन चेक करें डिटेल.
Bharat Rasayan Bonus share and Stock Split: कीटनाशक बनाने वाली कंपनी Bharat Rasayan Ltd. के शेयरों में शुक्रवार, 24 अक्टूबर को हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि कंपनी की आज होने वाली बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इतना ही नहीं कंपनी अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान करेगी. यह पहली बार है जब भारत रसायन अपने शेयरधारकों को बोनस शेयरों का तोहफा देगी. साथ ही स्टॉक को टुकड़ों में बांटेगी.
कौन होगा बोनस शेयर का हकदार?
बोनस शेयर सिर्फ वही निवेशक पा सकेंगे, जो एक्स-डेट से पहले शेयर खरीद लेंगे. अगर आप एक्स-डेट या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको बोनस शेयर नहीं मिलेंगे. स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है.
स्टॉक स्प्लिट के फायदे
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कंपनी के शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना, जिससे शेयर की कीमत कम हो जाती है और ज्यादा निवेशक इसे खरीद सकते हैं. इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है, यानी खरीद-बिक्री आसान हो जाती है. कंपनी नए निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से शेयर को टुकड़ों में बांटेगी.
यह भी पढ़ें: 5 रुपये से कम भाव वाला छुटकू स्टॉक बना रॉकेट, विदेशी कंपनी से की बड़ी डील, रेलवे-मेट्रो को बनाएंगे हाईटेक
शेयरों का प्रदर्शन
गुरुवार को भारत रसायन के शेयर 8.84% की शानदार उछाल के साथ 11,639 पर बंद हुए. पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में यह शेयर करीब 23% चढ़ चुका है. वहीं एक महीने में ये 15 फीसदी चढ़ा है. हालांकि साल भर में इसके शेयरों ने महज 7 फीसदी तक का ही रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें