Sensex और Nifty में बिकवाली से बाजार में दहशत! क्रैश हुए ये 5 शेयर, 14 फीसदी से ज्यादा रही गिरावट

Sensex अपने पिछले सत्र की गिरावट को आगे बढ़ाते हुए 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 1,235.6 अंक तक फिसलकर 82,010.58 के निचले स्तर तक चला गया. वहीं Nifty में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली. इंडेक्स 353 अंक यानी 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार Image Credit: Canva

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. Sensex अपने पिछले सत्र की गिरावट को आगे बढ़ाते हुए 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 1,235.6 अंक तक फिसलकर 82,010.58 के निचले स्तर तक चला गया. वहीं, Nifty में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली. इंडेक्स 353 अंक यानी 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूब गए. आइए उन 5 शेयरों को जानते हैं जिसमें 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

Newgen Software में तेज गिरावट

Newgen Software के शेयरों में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली. शेयर 14.52 प्रतिशत टूटकर 628.45 रुपये पर कारोबार करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 19.98 प्रतिशत गिर चुका है. बीते तीन महीनों में इसमें 27.93 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 60.38 प्रतिशत टूट चुका है.

Data Patterns पर दबाव

Data Patterns के शेयर भी लाल निशान में रहे. स्टॉक 9.47 प्रतिशत गिरकर 2,250.6 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 14 प्रतिशत फिसला है. तीन महीनों में इसमें 19.82 प्रतिशत की कमजोरी आई है, जबकि सालाना आधार पर शेयर 1.33 प्रतिशत नीचे है.

Ola Electric Mobility में बिकवाली

Ola Electric के शेयरों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई. स्टॉक 8.87 प्रतिशत टूटकर 32.56 रुपये पर कारोबार करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर 17.3 प्रतिशत गिरा है. तिमाही आधार पर इसमें 42.96 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 56.24 प्रतिशत टूट चुका है.

Sobha के शेयर फिसले

रियल एस्टेट कंपनी Sobha के शेयर भी दबाव में रहे. स्टॉक 8.61 प्रतिशत गिरकर 1,364.6 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. पिछले एक हफ्ते में शेयर 11.93 प्रतिशत फिसला है. तीन महीनों में इसमें 10.56 प्रतिशत की कमजोरी आई है, हालांकि सालाना आधार पर शेयर अभी भी 5.09 प्रतिशत ऊपर है.

Manorama Industries में कमजोरी

Manorama Industries के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. स्टॉक 8.35 प्रतिशत गिरकर 1,125.6 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 13.84 प्रतिशत टूटा है. तिमाही आधार पर इसमें 26.48 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि सालाना आधार पर शेयर 3.04 प्रतिशत की बढ़त में है.

नोट- ऊपर लिखे शेयरों का भाव 21 जनवरी को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.