Bitcoin में आएगी 16% की तेजी! तेल की कीमतों ने फिर ट्रिगर किया पुराना पैटर्न, कहां तक जा सकता है भाव?

बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों ने क्रिप्टो बाजार में हलचल बढ़ा दी है. इतिहास गवाह है कि तेल की कीमतों में उछाल के बाद Bitcoin पहले गिरता है, फिर कुछ ही दिनों में जबरदस्त तेजी दिखाता है. इस बार भी एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि BTC में अच्छा उछाल आ सकता है और यह 21 जून तक 1,19,200 डॉलर के करीब पहुंच सकता है.

बिटकॉइन की कीमत में आएगी तेजी? Image Credit: @Money9live

Bitcoin Price may Surge after oil price: दुनियाभर में बढ़ती कच्चे तेल (Oil) की कीमतों के बाद अब क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी हलचल देखी जा रही है. खासकर Bitcoin (BTC) को लेकर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर पुराने पैटर्न दोहराए गए, तो इसकी कीमत जल्द ही 1,19,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. असल में, बीते कुछ सालों में तेल और बिटकॉइन की कीमतों के साथ अलग सा पैटर्न देखा गया है. जब भी तेल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी होती है, बिटकॉइन शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद तेजी से ऊपर चढ़ता है.

फिलहाल कैसा है बाजार?

पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल की कीमतों में 19 फीसदी की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई. WTI क्रूड ऑयल 64.80 डॉलर से बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. इस दौरान बिटकॉइन की कीमत 1,10,200 डॉलर से गिरकर 1,02,800 डॉलर तक आ गई. शुरुआत में बाजार में डर और अनिश्चितता की वजह से बिटकॉइन में गिरावट आई क्योंकि इसे एक “रिस्की एसेट” माना जाता है.

‘बाय द डिप’ का मौका?

बाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट लंबे समय तक नहीं टिकेगी, बल्कि यह एक “बाय द डिप” (गिरावट पर खरीदारी) का मौका हो सकता है. पिछले कुछ महीनों में जब भी कच्चे तेल में उछाल आया है, बिटकॉइन ने तेजी से वापसी की है-

बिटकॉइन की कीमत कहां तक जा सकती है?

इन सभी पैटर्न को देख कर सवाल उठता है कि अब क्या हो सकता है? क्या BTC 1,19,200 डॉलर तक जाएगा? अगर वही पुराना पैटर्न दोहराया गया, तो 1,02,800 डॉलर तक आई मौजूदा गिरावट के बाद बिटकॉइन में 16 फीसदी की तेजी आ सकती है. इसका मतलब है कि 21 जून तक BTC 1,19,200 डॉलर के करीब पहुंच सकता है. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि इतिहास हर बार खुद को दोहराए. बाजार में कई बार दूसरी घटनाएं भी असर डालती हैं- जैसे युद्ध, सरकारी पाबंदियां या किसी बड़े निवेशक की बिकवाली. इसलिए निवेश से पहले खुद रिसर्च करना और जोखिम को समझना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जिस रेयर अर्थ पर चीन करता है राज, अब भारत की ये कंपनी देगी कड़ी टक्कर; शेयर बाजार में भी चमका स्टॉक

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.

Latest Stories

खाद बनाने वाली इस कंपनी ने दिया 5 साल में 2893% रिटर्न, जारी किया Q2 रिजल्ट, दमदार रहा मुनाफा

स्टॉक मार्केट की सुपरहीरो निकली ये कंपनियां, 5 साल में दिया 11000% रिटर्न; निवेशकों को किया मालामाल

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कर रखा है 68 फीसदी निवेश, अब 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा स्टॉक; लिस्टिंग पर दिया था बंपर रिटर्न

मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा! इन 5 कंपनियों ने 6 महीने में दिया 122% तक का तगड़ा रिटर्न, रडार पर रखें

अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों

इंडस्ट्री P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 फंडामेंटली मजबूत स्मॉलकैप स्टॉक्स, 5 साल में दिए 2400% से ज्यादा रिटर्न; रखें रडार पर