BPCL से ऑर्डर पाते ही उछला यह छोटकू स्टॉक, कई बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट, 3 साल में 672 फीसदी का रिटर्न

Expo Engineering and Projects Limited को BPCL से 5.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पांच क्रूड ऑयल टैंकों के रखरखाव और निरीक्षण के लिए है, जिसे 5 नवंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। कंपनी भारी इंजीनियरिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है। इसके मार्केट कैप 221 करोड़ रुपये है और मजबूत ऑर्डर बुक और प्रमुख क्लाइंट्स जैसे Bharat Petroleum, Indian Oil और ONGC कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाते हैं।

Expo Engineering को BPCL से 5.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Image Credit: CANVA

BPCL से ऑर्डर मिलते ही मंगलवार को Expo Engineering and Projects Limited के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर शुरुआती तेजी के बाद थोड़ा गिरे और अपने पिछले क्लोजिंग से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी BPCL से 5.61 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह आर्डर पांच क्रूड ऑयल टैंकों के रखरखाव से जुड़ा है, जिसे 5 नवंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा. कंपनी भारी इंजीनियरिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है. इस आर्डर से कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और बाजार में उसकी स्थिति को मजबूती मिली है.

वडिनार टर्मिनल से मिला आर्डर

6 अक्टूबर 2025 को कंपनी ने BPCL के वाडीनार टर्मिनल से एक महत्वपूर्ण आर्डर मिलने की घोषणा की. यह आर्डर पांच क्रूड ऑयल टैंकों के रखरखाव और निरीक्षण सेवाएं देने के लिए है. इसके साथ ही एक सर्ज रिलीफ टैंक की सफाई और मेंटेनेंस भी किया जाएगा. प्रोजेक्ट को 5 नवंबर 2025 तक पूरा करने की योजना है. यह आर्डर कंपनी की इंजीनियरिंग और सर्विसिंग कैपेसिटी को दिखाता है.

221 करोड़ रुपये का मार्केट कैप

Expo Engineering का शेयर आज इंट्रा डे में 99.45 रुपये तक पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 0.56 फीसदी अधिक है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 221.24 करोड़ रुपये है. हालांकि बाद में शेयर थोड़ा फिसला और 97.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 672 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मजबूत आर्डर बुक से कंपनी को सपोर्ट

जून 2025 तक कंपनी की कुल आर्डर बुक 111.21 करोड़ रुपये की थी. इसमें 97 फीसदी हिस्सा स्टोरेज टैंकों का है जिसकी वैल्यू 108.08 करोड़ रुपये है जबकि 3 फीसदी हिस्सा वेसल्स का है. यह कंपनी के ऑयल और गैस सेक्टर में भारी इंजीनियरिंग पर फोकस को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- Glottis के शेयरों ने पहले ही दिन दिया झटका, 35% डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट, 1 लॉट पर ₹5130 डुबोए, Fabtech की भी फीकी लिस्टिंग

नामी कंपनियों का भरोसा

Expo Engineering देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियों को सेवाएं देती है. इनमें Bharat Petroleum, Indian Oil, ONGC, HPCL, GAIL, Reliance Industries, L&T, EIL, Shell, Samsung Engineering और Hitachi Zosen जैसी कंपनियां शामिल हैं.

क्या है कंपनी का बिजनेस

1982 में स्थापित इस कंपनी का पुराना नाम Expo Gas Containers Limited था. शुरुआत में कंपनी LPG सिलेंडर बनाती थी लेकिन बाद में इसने भारी इंजीनियरिंग में कदम रखा. यह कंपनी प्रेशर वेसल्स, कॉलम्स, टावर, हीट एक्सचेंजर और स्टोरेज टैंक बनाती है. इसका मुख्यालय मुंबई में है और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबद में है.

वित्तीय प्रदर्शन में सुधार

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 17.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.85 करोड़ रुपये हो गई. नेट प्रॉफिट में 258.62 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 0.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.04 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले तीन वर्षों में कंपनी की इनकम 16.36 फीसदी और मुनाफा 44.22 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ा है. कंपनी का ROCE 12.8 फीसदी और ROE 12 फीसदी है जबकि डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.98 गुना है.

Latest Stories

Closing Bell: मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद; टेलीकॉम और रियल्टी के शेयर चमके

अपने घर से ज्यादा भारत में इन विदेशी कंपनियों की हैसियत, न्यू इंडिया के भरोसे भर रहा खजाना

रेलवे को साइबर सुरक्षा देगी Airtel, मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के बाद चढ़े शेयर, 3 साल में 144 फीसदी का रिटर्न

दिवाली से पहले 10 रुपये से सस्‍ते पेनी स्‍टॉक का धमाल, एक हफ्ते में 21% चढ़े, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न

52 वीक लो से 58 फीसदी चढ़ा शेयर, अब मिले 2 बड़े ऑर्डर; अडानी के लिए कंपनी करेगी ये काम

सितारे की तरह चमके ये 7 स्मॉल कैप स्टॉक, 1 हफ्ते में 30% तक उछला, एक ने 5 साल में 19241% का रिटर्न