आज इन दिग्‍गज कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड, बोनस की भी मिलेगी सौगात

4 अगस्‍त को शेयर बाजार में कई दिग्‍गज कंपनियों के शेयर एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. ऐसे में इस तारीख से पहले तक शेयर खरीदने वालों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं कई कंपनियां इस हफ्ते शेयरधारकों को बोनस का भी तोहफा देंगी. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां, यहां देखें लिस्‍ट.

4 अगस्‍त को एक्‍स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे ये शेयर Image Credit: freepik

Ex-dividend and Bonus share: आज यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास होने वाला है. क्‍योंकि इस दौरान कई दिग्‍गज कंपनियां डिविडेंड और बोनस बांटेगी. ऐसे में निवेशकों को अतिरिक्‍त फायदा मिलेगा. इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है. आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से लेकर गेल इंडिया समेत कई नामी कंपनियों के शेयर एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. तो कौन-कौन सी कंपनियां हैं लिस्‍ट में शुमार यहां करें चेक.

4 अगस्‍त को एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

क्या होता है एक्स-डिविडेंड?

एक्स-डिविडेंड वह दिन होता है, जिसमें इस दिन या इसके कंपनी के शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. इसका लाभ केवल उन निवेशकों को मिलता है जिनके नाम रिकॉर्ड तारीख (Record Date) तक कंपनी के शेयरहोल्डर रजिस्टर में दर्ज होते हैं. मान लीजिए, कोई कंपनी ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है. अगर एक्स-डिविडेंड तारीख 4 अगस्त है, तो इस दिन शेयर की कीमत में ₹10 की कमी आ सकती है. अगर आप 3 अगस्त तक शेयर खरीद लेते हैं और आपका नाम रिकॉर्ड तारीख तक रजिस्टर में है, तो आपको डिविडेंड मिलेगा. लेकिन 4 अगस्त को खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: NSDL IPO: लिस्टिंग से पहले क्‍यों गिर रहा GMP, इन 3 जोखिमों ने निवेशकों की बढ़ाई धड़कन

ये कंपनियां बांटेंगी बोनस

इस हफ्ते शेयरधारकों को कंपनियां बोनस शेयरों की भी सौगात देंगी. Murae Organisor Ltd अपने निवेशकों को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर देगी यानी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी. इसके शेयर 7 अगस्त 2025 को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे. वहीं, Nestle India Ltd ने भी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस देने का फैसला किया है. इसके शेयर 8 अगस्त को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.