BSE का शेयर बनेगा पैसा छापने की मशीन! जोरदार मुनाफे में है कंपनी; ब्रोकरेज ने दिया इतना टारगेट प्राइस
BSE Share Target Price: इस साल अब तक बीएसई के शेयर की कीमत में लगभग 55 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जोरदार तिमाही के नतीजे के बाद बीएसई के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं.
BSE Share Target Price: बीएसई लिमिटेड के शेयर बुधवार 12 नवंबर को फोकस में रहे, क्योंकि बीते दिन कंपनी ने दूसरी तिमाही के मजबूत आंकड़े पेश किए. मजबूत इनकम के दम पर बीएसई के शेयर बुधवार को 7 फीसदी बढ़कर 2,818 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. सुबह 10:10 बजे शेयर 5.43 फीसदी बढ़कर 2,787.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जोरदार तिमाही के नतीजे के बाद बीएसई के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं. नुवामा ने बीएसई के शेयर पर बड़ा दांव लगाया है.
दूसरी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बीएसई के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो 558.5 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही) में यह 346.8 करोड़ रुपये था. तिमाही के लिए बीएसई का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही में 44.2 फीसदी बढ़कर 1,068.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की सितंबर तिमाही में 740.7 करोड़ रुपये था.
इस बीच ट्रांजेक्शन शुल्क वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 794 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 507.1 करोड़ रुपये था.
रेवेन्यू में इजाफा
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में, बीएसई ने इंडेक्स ऑप्शंस एवरेज डेली प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू (ADPTV) की 27.1% (+334 आधार अंक तिमाही दर तिमाही) बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिससे रेवेन्यू में सालाना आधार पर 43.2 फीसदी और तिमाही दर तिमाही 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई.
ऑपरेशनल लीवरेज ने EBITDA मार्जिन को सालाना आधार पर 1,160 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 62.5 फीसदी कर दिया, जिसके सालाना आधार पर EBITDA में 75.1 फीसदी और तिमाही आधार पर 8.7 फीसदी की वृद्धि हुई.
टारगेट प्राइस और वैल्यूएशन
अन्य कमजोर इनकम ने एपीएटी को 5.4 अरब रुपये (+66.8% सालाना आधार पर/4.9% तिमाही दर तिमाही) पर बनाए रखा. सितंबर-25 में स्वैप की एक्सपायरी के बावजूद, बीएसई ने मंथली आधार पर केवल 221 बेसिस प्वाइंट की बाजार हिस्सेदारी गंवाई. इसके अतिरिक्त अक्टूबर-25 में एवरेज डेली प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू (APDTV) में मंथली आधार पर 30.2 फीसदी की वृद्धि हुई. हम FY26E–28E के ADPTV को बढ़ा रहे हैं, यह मानते हुए कि वीकली एक्सपायरी जारी रहेगी.
नुवामा ने अपने वित्त वर्ष 26-वित्त वर्ष 28 के आय अनुमानों को 10-14 फीसदी तक बढ़ा दिया और अपने टारगेट प्राइस को 3,130 रुपये (पहले ₹2,820 से) तक बढ़ा दिया, जिससे स्टॉक का वैल्यूएशन 45x पी/ई के साथ-साथ CDSL में 15 फीसदी हिस्सेदारी पर हो गया.
इस साल शेयर में कितनी आई तेजी?
इस साल अब तक बीएसई के शेयर की कीमत में लगभग 55 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक साल में, बीएसई के शेयर में लगभग 80 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 10 जून को 3,030 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि इस साल 11 मार्च को यह 1,227.33 रुपये के 52 वीक के लो लेवल पर पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस शेयर में लगा पंख, डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 250 करोड़ का ऑर्डर, 52-वीक लो से रॉकेट बना स्टॉक
Groww IPO की शानदार एंट्री, 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, 1 लॉट पर निवेशकों ने कमाए 2100 रुपये
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयरों की जोरदार एंट्री, BSE पर 26% और NSE पर 28% की तेजी के साथ लिस्टिंग
