वित्त मंत्री और सेबी चेयरमैन के F&O सेगमेंट पर बयान के बाद BSE के शेयर में जोरदार तेजी, जानें- क्या है सरकार का प्लान
BSE Share Today: सेबी चेयरमैन ने कहा कि नियामकों के रूप में डेरिवेटिव बाजार से निपटने के लिए सही रास्ता खोजने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने डेरिवेटिव पर कुछ कदम पहले ही उठाए हैं और उनमें से कुछ अभी लागू होने बाकी हैं. बीएसई के शेयर में तेजी दर्ज की गई.
BSE Share Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गुरुवार को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट पर दिए गए बयान और सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडे द्वारा शुक्रवार को एक टीवी चैनल के समिट में दिए स्टेटमेंट के बाद शुक्रवार 7 नवंबर को बीएसई लिमिटेड के शेयरों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. गुरुवार 6 नवंबर को मुंबई में आयोजित 12वें एसबीआई बैंकिंग एंड इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट के दरवाजे बंद करने के लिए नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार बाधाओं को दूर करने और उन पर काम करने के लिए है. जोखिमों को समझना निवेशकों की जिम्मेदारी है. पिछले कुछ महीनों में, F&O की एक्सपायरी पर अटकलों के बढ़ने के बाद से कैपिटल मार्केट के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
जारी करेंगे कंसल्टेशन पेपर
ग्लोबल लीडरशिप समिट में सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा, ‘फिलहाल यह निश्चित है कि यह चालू है और काम कर रहा है और अगली बार, अगर हमें कोई और कदम उठाना पड़ा, तो हम एक कंसल्टेशन पेपर जारी करेंगे, जिसे आप देख पाएंगे. उनसे पूछा गया था कि क्या वीकली एक्सपायरी पर अंकुश लगाने का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है.
31 अक्टूबर को सेबी चेयरमैन ने यह भी कहा था कि वीकली ऑप्शन एक्सपायरी प्रावधान को यूं ही बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि कई बाजार सहभागी इन उपकरणों का उपयोग करते हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई समिट, 2025 में बोलते हुए, सेबी चेयरमैन ने कहा कि नियामकों के रूप में डेरिवेटिव बाजार से निपटने के लिए सही रास्ता खोजने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने डेरिवेटिव पर कुछ कदम पहले ही उठाए हैं और उनमें से कुछ अभी लागू होने बाकी हैं.
बीएसई के शेयर में तेजी
शुक्रवार के कारोबार में बीएसई के शेयर 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 2,634.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले पांच दिनों में शेयर में 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, एक महीने में शेयर 18 फीसदी से अधिक उछला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.