ध्रुव तारे की तरह चमक रहा ये डिफेंस स्टॉक, DRDO समेत कई कंपनियों से मिला ऑर्डर, मुनाफा भी 98% बढ़ा
डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयर आज उड़ान भरते नजर आए. इसकी वजह कंपनी को मिले कई ऑर्डर और इसके शानदार तिमाही नतीजे हैं. इसके अलावा लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने 3000 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Defence Stock: डिफेंस टेक कंपनी Apollo Micro Systems ने एक बार फिर बाज़ार में अपनी धमक दिखाई है. कंपनी डिफेंस सेग्मेंट में ध्रुव तारे की तरह चमक रही है. इसके पीछे की वजह कंपनी को DRDO और एक दूसरी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर है. इसके अलावा कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे हैं. जिसकी वजह से शुक्रवार, 7 नवंबर को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी को कुल ₹34.09 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें DRDO और एक डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट शामिल है. कंपनी ने कहा कि उसे ₹11.02 करोड़ के ऑर्डर DRDO से, ₹22.57 करोड़ के ऑर्डर एक डिफेंस PSU से, मिला है. इसके अलावा ₹50.8 लाख के ऑर्डर प्राइवेट कंपनियों से मिले हैं. इससे कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक में और इजाफा होगा.
शेयरों में उछाल
Apollo Micro Systems के शेयरों में 7 नवंबर को उछाल देखने को मिला. आज इसके शेयर लगभग 2.92% उछल गए. जिससे इसके शेयर अपने इंट्रा डे हाई 273.55 रुपये पर पहुंच गए थे. जबकि इसकी ओपनिंग 265.80 रुपये पर हुई थी. इसके शेयर 3 महीने में 49 फीसदी और 6 महीने में 139 फीसदी चढ़े हैं. जबकि 3 साल में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा और 5 साल में लगभग 3000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Tata के लिए नई ‘Titan’ बनी ये कंपनी, उगल रही सोना, रेवेन्यू में निकली आगे, सेमीकंडक्टर स्ट्रैटेजी से मिला बूस्ट
बेहतर रहें नतीजे
हाल ही में कंपनी ने अपने Q2 FY26 (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी किए थे. जिसमें Apollo Micro Systems का नेट प्रॉफिट 98% बढ़कर ₹31.11 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹15.7 करोड़ था. कंपनी की रेवेन्यू भी 40.2% बढ़कर ₹225.3 करोड़ पहुंच गई, जबकि EBITDA में 82.7% की छलांग लगाते हुए यह ₹59.59 करोड़ रहा. इतना ही नहीं मार्जिन भी बढ़कर 26.45% पर पहुंच गया, जो पिछले साल 20.29% था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.