कमजोर नतीजों के बावजूद Ola इलेक्ट्रिक पर ब्रोकर्स का भरोसा कायम, कहा-“उछाल से पहले खरीद लें”, जानें टारगेट प्राइस

कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज Emkay ग्लोबल ने Ola इलेक्ट्रिक पर भरोसा बनाए रखा है और 65 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. कंपनी का FY26 Q2 रेवेन्यू 43% घटकर 6.9 अरब रुपये रहा, जबकि नेट घाटा 4.18 अरब रुपये रहा. बैटरी सेल बिजनेस में 300% ग्रोथ और Gen-3 स्कूटर के जरिए कॉस्ट कंट्रोल ने एनालिस्ट्स का भरोसा बढ़ाया है.

Emkay ग्लोबल ने Ola इलेक्ट्रिक पर भरोसा बनाए रखा है Image Credit: Money9live

Ola Electric Target Price: Ola इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस Emkay ग्लोबल का कंपनी पर भरोसा बरकरार है. फर्म ने Ola इलेक्ट्रिक के शेयर पर 65 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदें की सिफारिश की है. एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी की लागत घटाने और बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग की पॉलिसी आने वाले समय में इसके मुनाफे को मजबूत कर सकती है. हालांकि तिमाही के कमजोर नतीजे फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने का संकेत देते हैं.

दूसरी तिमाही में इनकम घटी, घाटा बरकरार

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में Ola इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 43 फीसदी घटकर 6.9 अरब रुपये पर आ गया. EBITDA घाटा 2.03 अरब रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 29.4 फीसदी पर रहा. कंपनी का एडजस्टेड नेट घाटा 4.18 अरब रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से थोड़ा बेहतर है. ऑटो सेगमेंट का ग्रॉस मार्जिन 510 बेसिस पॉइंट बढ़कर 30.7 फीसदी हो गया, जिससे संकेत मिलता है कि कॉस्ट कंट्रोल पर कंपनी का फोकस असर दिखा रहा है.

ऑटो और बैटरी बिजनेस में सुधार की उम्मीद

Ola इलेक्ट्रिक ने अपने Gen-3 स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद लागत में कमी और औसत बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी हासिल की है. ऑटो सेगमेंट का रेवेन्यू 6.88 अरब रुपये रहा जबकि बैटरी सेल सेगमेंट में इनकम 300 फीसदी बढ़कर 4 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी ने बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग की पायलट प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले 6 से 9 महीनों में पूरी तरह इस मॉडल पर शिफ्ट होने की योजना बनाई है. एनालिस्ट्स का मानना है कि यह कदम भविष्य में मुनाफे की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा.

ये भी पढ़ें- ध्रुव तारे की तरह चमक रहा ये डिफेंस स्‍टॉक, DRDO समेत कई कंपनियों से मिला ऑर्डर, मुनाफा भी 98% बढ़ा

नई रणनीति और लक्ष्य पर फोकस

कंपनी ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन BESS की नई लाइन शुरू की है, जिसकी कीमत 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच रखी गई है. Ola इलेक्ट्रिक का लक्ष्य FY27 तक इस उत्पाद से 10 से 12 अरब रुपये की कमाई करना है. साथ ही कंपनी का अनुमान है कि Gen-3 स्कूटरों की पूरी ट्रांजिशन के बाद ऑटो ग्रॉस मार्जिन 36 से 37 फीसदी तक पहुंच सकता है.

मुनाफे में सुधार होगा

कंपनी ने FY26 के लिए अपने वॉल्यूम गाइडेंस को घटाकर 2.2 लाख यूनिट किया है, लेकिन रेवेन्यू का लक्ष्य बढ़ाकर 42 से 47 अरब रुपये किया गया है. Emkay ग्लोबल का मानना है कि Ola इलेक्ट्रिक का कॉस्ट लीडरशिप मॉडल और बढ़ती सेल प्रोडक्शन कैपेसिटी आने वाले वर्षों में मुनाफे में सुधार लाएगी. एनालिस्ट्स के अनुसार 65 रुपये का टारगेट कंपनी के दीर्घकालिक ग्रोथ प्लान पर भरोसे को दिखाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Stock Recommendation: इन 2 कंपनियों पर लगाएं दांव, इनक्रेड इक्विटीज ने जताया भरोसा, मिलेगा मोटा रिटर्न

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल इंडेक्स चमका; इन शेयरों में रही तेजी

अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक

तिमाही नतीजों के बाद चमका ये मल्टीबैगर शेयर, दिया 16000% रिटर्न; UAE-सिंगापुर तक कंपनी का कारोबार

ध्रुव तारे की तरह चमक रहा ये डिफेंस स्‍टॉक, DRDO समेत कई कंपनियों से मिला ऑर्डर, मुनाफा भी 98% बढ़ा

SEBI की बड़ी तैयारी! मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए F&O, शॉर्ट सेलिंग और बायबैक नियमों की होगी पूरी समीक्षा