226 रुपया था प्राइस बैंड… लिस्टिंग के बाद 845 पर पहुंचा शेयर, सिर्फ 11 दिन में 275 फीसदी का उछाल
डिफेंस के सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और इसकी लिस्टिंग भी दमदार रही थी. मार्केट में एंट्री के बाद भी इस शेयर का धमाल थमा नहीं है. बीते दिन इस स्टॉक ने 10 फीसदी की छलांग लगाई थी.

C2C Advanced Systems share: इस साल कंपनियों ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए जमकर फंड जुटाए हैं. आईपीओ के जरिए फंड जुटाने वाली कंपनियों में से कई शेयर लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में मार्केट में प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से एक शेयर सी2सी एडवांस्ड सिसटम (C2C Advanced Systems share price). इस कंपनी के शेयर ने पिछले 11 दिनों में जोरदार छालांग लगाई है. सी2सी एडवांस्ड सिसटम का शेयर पिछले एक हफ्ते में लगभग 100 फीसदी उछला है.
IPO प्राइस से 275 फीसदी का उछाल
सी2सी एडवांस्ड सिसटम के शेयरों की लिस्टिंग इसी महीने यानी तीन दिसंबर को NSE SME पर 429.40 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. अब ये स्टॉक 800 रुपये के पार पहुंच चुका है. साथ ही यह स्टॉक अपने IPO प्राइस बैंड से 275 फीसदी उछला है. सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये प्रति शेयर था.
लिस्टिंग प्राइस से जोरदार छलांग
सी2सी एडवांस्ड सिसटम के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 11 कारोबारी दिनों में 97 फीसदी चढ़े हैं. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 33 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. बुधवार को इस शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई थी और 845.95 रुपये पर क्लोज हुआ था. अगर देखें, तो इस स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है. अगर आईपीओ के प्राइस बैंड से देखें, तो इस शेयर ने निवेशकों का पैसा लगभग तीन गुना कर दिया है.
IPO को मिला था जोरदार रिस्पॉन्स
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये प्रति शेयर था. निवेशकों की ओर से इस इश्यू के लिए जबरदस्त डिमांड देखी गई थी. इस इश्यू को कुल 125.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 132.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 31.61 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 233.13 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स डिफेंस के सेक्टर में कारोबार करती है. कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), रडार एंड माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर समेंत डिफेंस स्ट्रैटजिक सॉल्यूशन के लिए डिजाइन प्रोवाइड कराती है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.
Latest Stories

अनिल अंबानी की ये कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़, शेयर दे चुका है 130 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह
