इस छुटकू कंपनी पर FIIs हुए फिदा, शेयरों में लगी तेजी की चिंगारी, 6% से ज्यादा उछला
Cellecor Gadgets Limited के शेयरों में 29 अक्टूबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर एक ही दिन में 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए. इस स्मॉलकैप कंपनी में विदेशी निवेशक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, यही वजह है कि इसमें उन्होंने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है.
FIIs stake in Cellecor Gadgets: स्मॉलकैप कंपनी Cellecor Gadgets Limited के शेयर बाजार में तबाही मचा रहे हैं. 29 अक्टूबर, बुधवार को इसमें ज़बरदस्त रौनक देखने को मिली. कंपनी का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई. इस छुटकू स्टॉक में आए उछाल के पीछे कई कारण है, जिनमें एक विदेशी निवेशकों यानी FIIs का कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाना भी है.
Cellecor Gadgets के शेयर आज 6.61% चढ़कर ₹32.25 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे, जबकि पिछला बंद भाव ₹30.25 था. इसका 52-वीक हाई ₹81.50 और लो ₹25.75 रहा है. यानी शेयर अपने निचले स्तर से पहले ही 25% से ज़्यादा ऊपर जा चुका है.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
ट्रेंडलाइन वेबसाइट के मुताबिक सितंबर 2025 में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने Cellecor Gadgets में बड़ा दांव लगाया. उन्होंने 1.22 करोड़ शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 3.3% से बढ़ाकर 8.8% कर ली. विदेशी निवेशकों के इस कंपनी पर भरोसा दिखाने से दूसरे निवेशक भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
नई साझेदारी का भी फायदा
इसी महीने कंपनी ने Poorvika Mobiles (दक्षिण भारत में 470 से अधिक स्टोर्स वाली चेन) के साथ हाथ मिलाया. इस साझेदारी से कंपनी हर साल ₹150 करोड़ की बिक्री का अनुमान लगा रही. इससे कंपनी की पकड़ तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में और मजबूत होगी. जिसका पॉजिटिव असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: इन 3 स्मॉलकैप पॉवर स्टॉक में है ग्रोथ का करंट, बिजली की रफ्तार से भाग सकते हैं शेयर, वॉचलिस्ट में करें शामिल
कंपनी का कामकाज
2012 में Unity Communications के नाम से शुरू हुई यह कंपनी, रवि अग्रवाल ने स्थापित की थी. तब यह एक छोटी सी प्रॉप्राइटरशिप फर्म थी जो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बेचती थी. आज यही कंपनी Cellecor Gadgets Limited बनकर भारत की कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है. कंपनी का बिज़नेस मॉडल टिकाऊ और आधुनिक दोनों प्रोडक्ट्स पर है. यह स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, ऑडियो डिवाइसेस, स्मार्टवॉच और होम अप्लायंसेस जैसे प्रोडक्ट्स के साथ तेजी से बढ़ते मार्केट में सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
इसके दूसरी तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक H2FY25 में H2FY24 की तुलना में नेट सेल्स 106 प्रतिशत बढ़कर ₹600.23 करोड़ हो गई, वहीं प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 79 प्रतिशत बढ़कर ₹21.76 करोड़ और नेट प्रॉफिट 79 प्रतिशत बढ़कर ₹16.28 करोड़ होग गई. कंपनी का ROE 25% और ROCE 24% है.