Closing Bell: सेंसेक्स 369 और निफ्टी 118 अंक चढ़े, US FED रेट कट की उम्मीद से बाजार में तेजी
मंगलवार की मामूली गिरावट के बाद बुधवार को फिर भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुए. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से रेट कट की उम्मीद से पूरी दुनियाभर के बाजारों में तेजी का रुख है. भारतीय बाजार में भी इसकी वजह से चौतरफा खरीदारी का माहौल दिखा.
Market Closing Analysis: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा खराीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने एशियाई बाजारों में रहे तेजी के रुख को फॉलो किया, क्योंकि निवेशक US फेडरल रिजर्व के पॉलिसी फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सेक्टोरल फ्रंट पर भी बाजार में मजबूती का ट्रेंड दिखा. खासतौर पर मेटल, प्राइवेट बैंकिंग, एनर्जी और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली. वहीं, ऑटो सेक्टर दबाव में दिखा. इसके अलावा ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स रेंज-बाउंड रहे, जो खास सेक्टरों में सावधानी भरी उम्मीद और हल्के प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है.
निफ्टी में दिखी फॉलोअप बायिंग
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी पूरे सेशन में लगातार ऊपर चढ़ता रहा, जिससे महीने की एक्सपायरी के दिन आखिरी घंटे में आई तेजी का पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहा. इंडेक्स 0.45% की बढ़त के साथ 26,054 पर बंद हुआ.
इन वजहों से मिला बूस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होने की बात कही है. ट्रंप के इस कमेंट से पॉजिटिव सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है. इसके अलावा US फेड की तरफ से रेट कट की उम्मीद ने भी बाजार में जोश भरकर रखा है.
कैसा रहा सेक्टोरल मार्केट का प्रदर्शन?
सुदीप शाह ने बताया कि सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑयल एंड गैस टॉप सेक्टोरल गेनर रहा, जो 2.12% की बढ़त के साथ बंद हुआ, इसके बाद निफ्टी मेटल्स रहा, जो 1.71% की बढ़त के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो और निफ्टी कैपिटल मार्केट्स टॉप दो सेक्टोरल लूजर रहे. स्टॉक फ्रंट पर, अदानी पोर्ट्स और NTPC टॉप गेनर रहे, जबकि कोल इंडिया और डॉ. रेड्डी टॉप दो लूजर रहे.
कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?
उन्होंने बताया कि ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हायर हाई फॉर्मेशन में बढ़ते रहे. मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.64% और 0.43% ऊपर बंद हुए. इसके अलावा मार्केट ब्रेथ में सुधार हुआ है, क्योंकि एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो बुल के फेवर में झुका हुआ है. इसकी वजह से निफ्टी 500 में से कुल 344 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं.