Market Outlook 30 Oct: बुल्स ने तोड़ी 26000 की दीवार, क्या FOMC के बूस्ट से रिकॉर्ड हाई होगा पार?
निफ्टी बुधवार को मजबूती के साथ 26000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी के फ्यूचर में बुधवार को करीब 2 लाख नए कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंट्रेस्ट देखने को मिला है, तो निवेशकों के बुलिश बायस को दिखा रहा है. गुरवार को भले ही सेंसेक्स की एक्सपायरी है. लेकिन, FOMC से मिले बूस्ट के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ सकता है.
भारतीय बाजार का फिलहाल जोश हाई नजर आ रहा है. मंगलवार को निफ्टी और इक्विटी डेरिवेटिव की वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ. लेकिन, बुधवार को जोरदार उछाल के साथ 26000 के अहम मनोवैज्ञानिक और टेक्निकल लेवल के पास निकल गया है.
बहरहाल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की तरफ से किए गए रेट कट के बाद अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. हालांकि, अमेरिकी बाजार के विपरीत गिफ्टी निफ्टी में करीब 100 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में FOMC के फैसले को भारतीय बाजार किस तरह से लेता है, यह अनिश्चित है.
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत के साथ ट्रेड डील के बयान के बाद भारतीय बाजार में बुधवार को निचले स्तरों पर सपोर्ट किया और अगर इस दिशा में बात आगे बढ़ती है, तो निवेशक इसे पॉजिटिव फैक्टर की तरह देखेंगे.
26100 पर रेजिस्टेंस कायम
HDFC Securities के नगराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने 117 अंकों की मजबूती के साथ बड़ा बुलिश कैंडल बनाया है और अब 26,100 के रेजिस्टेंस को पार करने के कगार पर है. अगर यह लेवल मजबूती के साथ टूटता है, तो इंडेक्स 26,400–26,500 तक जा सकता है. फिलहाल सपोर्ट 25,800 पर कायम है.
दमदार शुरुआत
HDFC Securities के नंदिश शाह के मुताबिक निफ्टी ने नवंबर सीरीज की शुरुआत दमदार की है. यह 5 DEMA के ऊपर बना हुआ है और 26,104 के स्विंग हाई को पार करने के करीब है. अगर यह स्तर टूटा, तो इंडेक्स 26,277 के ऑल-टाइम हाई से भी ऊपर जा सकता है.
26500 है टारगेट
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च का कहना है कि निफ्टी ने बुलिश कैंडल के साथ पिछले तीन दिन का हाई तोड़ा है. 25,700 का जोन अब प्रमुख सपोर्ट है, जबकि 26,500 अगला टारगेट बन सकता है.
26000 बनेगा सपोर्ट
Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि 26,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अब शॉर्ट-टर्म सपोर्ट की तरह काम करेगा. 26,200–26,300 के पार निकलते ही निफ्टी में नई तेजी का दौर शुरू हो सकता है. ब्रॉडर मार्केट में मिडकैप 100 ने 60,000 का स्तर तोड़ा है, जो बड़ी तेजी का संकेत है.
क्या है F&O की स्थिति?
निफ्टी की लेटेस्ट ऑप्शन चेन के मुताबिक, इंडेक्स के लिए 25,800 का स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में उभरा है, जहां सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट (Put OI) देखने को मिला है. इसके नीचे 25,700 पर भी अच्छी पुट राइटिंग है, जो बाजार को अतिरिक्त सपोर्ट दे सकती है. दूसरी ओर, सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 26,100 के स्ट्राइक प्राइस पर बना है, जो फिलहाल निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा.
क्या हो रणनीति?
अगर निफ्टी इस स्तर को पार करता है, तो 26,200 पर भी हल्का रेजिस्टेंस है. ओआई डाटा से यह साफ संकेत मिल रहा है कि बाजार में फिलहाल बुलिश सेंटिमेंट बना हुआ है और 25,800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 26,400–26,500 तक की तेजी संभव है. वहीं, 25,700 के नीचे क्लोजिंग मिलने पर कमजोरी बढ़ सकती है. कुल मिलाकर अगले सत्र के लिए रणनीति यही रहेगी कि 25,800 के आसपास गिरावट पर खरीदारी करें और ऊपर 26,100–26,200 के जोन में मुनाफा बुक करने की सोचें.